Stree 2 Box Office Collection: दुनियाभर में बजा 'स्त्री 2' का डंका, एक हफ्ते में 400 करोड़ के हुई पार, आज बनेगी 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म?
‘स्त्री 2’ दर्शको का दिल जीतने में कामयाब रही है. इस फिल्म को दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरो में ही नहीं बल्कि छोटे कस्बों में भी ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल राह है. जिसके चलते फिइस हॉरर कॉमेडी फिल्म का काराबोरा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये फिल्म रिलीज के पहले दिन से छप्परफाड़ कमाई कर रही है और इसकी रफ्तार को देखते हुए लग नहीं रहा है कि ये रूकने के मूड में है. ‘स्त्री 2’ ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं.
इन सबके बीच मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्त्री 2’ के वर्ल्डवाइड और इंडियन बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने एक हफ्ते में विस्फोटक कमाई की है.
मैडॉक फिल्म्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के सात दिनों में वर्ल्डवाइड 401 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
वहीं मैडॉक फिल्म के आंकड़ों के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के पहले दिन से छठे दिन तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 269.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सातवें दिन बुधवार को फिल्म ने 20.4 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ इंडिया में ‘स्त्री 2’ का टोटल नेट कलेक्शन अब 289.6 करोड़ रुपये हो गया है.
बता दें कि ‘स्त्री 2’ जहां अब वीकेंड और जन्माष्टमी की छुट्टी के मौके पर घरेलू बाजार में 300 करोड़ से कई ज्यादा कमाई कर लेगी तो वहीं ग्लोबली ये 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
इन सबके बीच ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है. बता दें कि प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी का हिंदी में लाइफटाइम कलेक्शन 293 करोड़ है. वहीं ‘स्त्री 2’ ने बुधवार को 275 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था और गुरुवार को ‘स्त्री 2290 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी और इसी के साथ श्रद्धा कपूर की फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म का पिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी.
बता दें कि ‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई ‘स्त्री ’ की सीक्वल है. ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और आपारशक्ति खुराना ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का फिल्म में कैमियो है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -