एक्सप्लोरर
Stree Scary Story: जब ‘स्त्री’ के सेट पर सच में आया था भूत, राजकुमार राव ने खोला डरावना राज
Stree Scary Story: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की सक्सेस के बाद अब मेकर्स ‘स्त्री 2’ लेकर आ रहे हैं. जो 30 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.
![Stree Scary Story: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की सक्सेस के बाद अब मेकर्स ‘स्त्री 2’ लेकर आ रहे हैं. जो 30 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/c3c22ca99e946afd61ee517e8bb590a81718443770863276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘स्त्री 2’ की रिलीज से पहले हम आपके लिए 'स्त्री' की शूटिंग का एक बेहद डरावना किस्सा लेकर आए हैं. जब शूटिंग के दौरान राजकुमार राव और फिल्म की लाइटमैन का सामना असली के भूत से हुआ था. इसका खुलासा खुद राजकुमार राव ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था.
1/6
![दरअसल फिल्म के बार में बात करते हुए राजकुमार राव ने बताया था कि वो फिल्म की शूटिंग भोपाल में कर रहे थे. तब वहां के लोगों ने उन्हें कुछ इंस्ट्रक्शन दिए थे. जिसमें लिखा था कि उनको रात में अकेले बाहर नहीं जाने, धुंआ नहीं करना और परफ्यूम लगाने से भी मना किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/83b5009e040969ee7b60362ad742657374482.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल फिल्म के बार में बात करते हुए राजकुमार राव ने बताया था कि वो फिल्म की शूटिंग भोपाल में कर रहे थे. तब वहां के लोगों ने उन्हें कुछ इंस्ट्रक्शन दिए थे. जिसमें लिखा था कि उनको रात में अकेले बाहर नहीं जाने, धुंआ नहीं करना और परफ्यूम लगाने से भी मना किया था.
2/6
![राजकुमार ने कहा कि क्योंकि वो लोग वहां के रहने वाले थे इसलिए हम सबने उनकी रिसपेक्ट करते हुए उनकी बात मान ली. लेकिन जब शूटिंग कर रहे थे. तो सेट पर डायरेक्टर ने बोला कि धुंए के बिना मजा नहीं आ रहा. इसलिए धुंआ जला दो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef14a9f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजकुमार ने कहा कि क्योंकि वो लोग वहां के रहने वाले थे इसलिए हम सबने उनकी रिसपेक्ट करते हुए उनकी बात मान ली. लेकिन जब शूटिंग कर रहे थे. तो सेट पर डायरेक्टर ने बोला कि धुंए के बिना मजा नहीं आ रहा. इसलिए धुंआ जला दो.
3/6
![एक्टर ने कहा कि, जैसे वो धुंआ जलना शुरू हुआ, तभी 20-30 फीट की ऊंचाई पर बैठा हमारा लाइटमैन अचानक से नीचे आकर गिरता है. उसने बताया कि उसे ऐसा लगा था कि किसी ने उसे जोर से धक्का दिया और वो गिर गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800329c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर ने कहा कि, जैसे वो धुंआ जलना शुरू हुआ, तभी 20-30 फीट की ऊंचाई पर बैठा हमारा लाइटमैन अचानक से नीचे आकर गिरता है. उसने बताया कि उसे ऐसा लगा था कि किसी ने उसे जोर से धक्का दिया और वो गिर गया.
4/6
![इसके बाद हम सब बहुत ज्यादा घबरा गए और हमने तुंरत धुंए को बंद किया. फिर लाइटमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b3f7c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद हम सब बहुत ज्यादा घबरा गए और हमने तुंरत धुंए को बंद किया. फिर लाइटमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
5/6
![बता दें कि अब राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ के जरिए एक बार फिर लोगों को डराने के लिए तैयार है. ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/032b2cc936860b03048302d991c3498f9cf7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अब राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ के जरिए एक बार फिर लोगों को डराने के लिए तैयार है. ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली है.
6/6
![वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव को आखिरी बार फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में देखा गया था. इस फिल्म में दूसरी बार जाह्नवी कपूर संग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd95b971.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव को आखिरी बार फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में देखा गया था. इस फिल्म में दूसरी बार जाह्नवी कपूर संग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे.
Published at : 15 Jun 2024 03:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)