In Pics: ‘पठान’ के साथ डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेसेस अब कहां है और क्या कर रही हैं?
अनुष्का शर्मा - अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के साथ की थी. ये फिल्म सुपरहिट रही और अनुष्का का करियर भी लगातार कामयाब होता गया. वो इंडियन क्रिकेटर और फोर्मर कैप्टन विराट कोहली के साथ शादीशुदा जीवन जी रही हैं और बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका पादुकोण - ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत की थी. शाहरुख के साथ डेब्यू करने के बाद दीपिका ने अपने स्किल्स के बल पर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया. वो कई यादगार किरदारों के जरिए फैन्स में मन में बस चुकी हैं और अभी भी स्टार वैल्यू बरकरार है.
गायत्री ओबरॉय - पूर्व मिस इंडिया रहीं गायत्री शाहरुख के साथ ‘स्वदेस’ फिल्म में एकसाथ काम किया था. फिल्म गायत्री के काम को काफी सराहा गया लेकिन गायत्री ने इस फिल्म के बाद बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय के साथ शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया.
शिल्पा शेट्टी - शिल्पा शेट्टी और शाहरुख ने साल 1993 में फिल्म बाजीगर में साथ काम किया था. ये फिल्म शिल्पा की पहली फिल्म थी. इसके बाद जहां शाहरुख सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए वहीं शिल्पा ने भी कुछ कम नाम नहीं कमाया. शिल्पा ने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम किया और अभी भी वो बॉलीवुड में एक्टिव होने के साथ एक अच्छी फैमिली लाइफ जी रही हैं.
प्रीति ज़िंटा - फिल्म दिल से के जरिए प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साल 1998 में आई दिल से में शाहरुख और प्रीति की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और इसके बाद प्रीति ने कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाए. अब प्रीति कई बिजनेस की मालकिन हैं और बिजनेसमेन जीन गुडइनफ के साथ एक अच्छी फैमिली लाइफ जी रही हैं.
महिमा चौधरी - 1997 में फिल्म परदेश में शाहरुख और महिमा चौधरी ने साथ काम किया. ये फिल्म महिमा की पहली फिल्म थी. हालांकि इसके बाद महिमा ने कई सफल फिल्मों में काम किया था. इस दौरान महिमा की शादी भी हुई और तलाक भी हुआ.
वलूशा डिसूजा - पूर्व मॉडल वलूशा ने 37 साल की उम्र में शाहरुख के साथ फिल्म फैन से डेब्यू किया था. इससे पहले वो टीवी का एक पॉपुलर फेस रह चुकी हैं. आखिरी बार वलूशा को फिल्म अंतिम में देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -