165 करोड़ का नेकलेस, 83 करोड़ का गाउन पहनकर सुधा रेड्डी ने मेट गाला में लूटी लाइमलाइट, जानें कौन हैं
अरबपति सुधा रेड्डी इस दौरान शानदार आइवरी सिल्क गाउन पहनकर कार्यक्रम में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने 180 कैरेट के हीरे के हार से फैशन प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेज सिक्स के अनुसार सुधा रेड्डी ने इस कार्यक्रम के लिए ‘अमोरे एटर्नो’ 180 कैरेट का हीरे का हार पहना था, जिसमें एक हीरा 25 कैरेट का भी था. वह दिल के आकार का था.
इसके अलावा उन्होंने 20 कैरेट के दिल के आकार वाले हीरे भी पहने थे, जो कि उनके बिजनेसमैन पति और दोनों बच्चों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
सुधा रेड्डी ने इसके अलावा 23 कैरेट डायमंड सॉलिटेयर रिंग और 20 कैरेट डायमंड सॉलिटेयर रिंग भी पहनी थी, जिनकी कीमत 20 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपयों के अनुसार लगभग 165 करोड़ रुपये के आसपास है.
बता दें कि सुधा रेड्डी हैदराबाद के अरबपति बिजनेसमैन मेघा कृष्णा रेड्डी की पत्नी हैं. इस फैशन इवेंट के दौरान उन्होंने जो गाउन पहना था उसे तरुण तहलियानी ने डिजाइन किया था.
सुधा के इस गाउन की कीमत लगभग 83 करोड़ रुपये है. इस ड्रेस को 4500 से ज्यादा घंटों में 80 से ज्यादा कारीगरों ने हाथीदांत और रेशम से मिलकर बनाया है.
विजयवाड़ा की रहने वाली सुधा रेड्डी ने 19 साल की उम्र में कृष्णा रेड्डी से शादी की थी. उनको ‘हैदराबाद की रानी’ के रूप में भी जाना जाता है.
सुधा के इस खूबसूरत लुक से किसी की नजर हट नहीं रही थी, उन्होंने इस अवतार में फिल्मी हस्तियों को भी फेल कर दिया है.
सुधा की इस साल की यह ड्रेस किसी मशीन से नहीं बल्कि हाथों से तैयार की गई है. गाउन में 3डी डिजाइन के लिए मोतियों को फूलों की तरह सजाया गया है.
मेट गाला में सुधा रेड्डी ने जो पर्स पकड़ा था उसकी कीमत 33 लाख रुपये बताई जा रही है. बता दें कि मेट गाला 2021 में भी सुधा अपना ग्लैमर बिखेर चुकी हैं.
सुधा रेड्डी बिजनेस के अलावा दान आदि करके लोगों की भी बहुत मदद करती हैं. वह तेलंगाना में आर्थिक और पिछड़े लोगों की मदद कर चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -