एक्सप्लोरर
Met Gala 2021: मेट गाला में इकलौती भारतीय महिला Sudha Reddy के जलवे, स्वरोस्की क्रिस्टल्स से बने गाउन को पहनकर उतरी रेड कार्पेट पर

सुधा रेड्डी
1/9

फैशल वर्ल्ड के सबसे बड़े इवेंड Met Gala में इस बार एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस सुधा रेड्डी (Sudha Reddy) ने शिरकत की है. सुधा रेड्डी का मेट गाला लुक खूब सुर्खियों में हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए सुधा की कुछ बेहद खास तस्वीरें साथ ही जानिए उनकी ड्रेस की खासियतें.
2/9

मेट गाला 2021 में मेगन फॉक्स, जेनिफर लोपेज, किम कर्दाशियां और क्रिश्चियन स्टूअर्ट जैसी शख्सियतें हिस्सा ले रही हैं. पॉपुलर इंटरनेशनल सेलेब्स के बीच एक बिलिनेयर बिजनेसमैन की पत्नी ने भी अपने फैशन सेंस से लोगों का अटेंशन हासिल किया है.
3/9

सुधा रेड्डी के लिए इस खास दिन के लिए उनकी ड्रेस को फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक की जोड़ी ने डिजाइन किया है.
4/9

सुधा गोल्डेन प्रिंटेड गाउन में मेट गाला के रेड कारपेट पर पहुंचकर तहलका मचा दिया.
5/9

इस आउटफिट में अमेरिका के झंडे का प्रिंट बना हुआ था. खास बात यह है कि, इस गाउन को बनाने में 250 घंटे लगे हैं.
6/9

इसे बनाने में गोल्ड, रेड और नेवी ब्लू कलर के स्वरोस्की क्रिस्टल्स, बीड्स और सेक्विन्स का प्रयोग किया गया है.
7/9

गाउन के साथ साथ सुधा रेड्डी की एसेसीरीज भी खासा चर्चाओं में हैं. MET GALA 2021 में भाग लेने वाली सुधा रेड्डी (Sudha Reddy) एकमात्र भारतीय थीं. अब आपको बताते हैं कि आखिर सुधा रेड्डी हैं कौन...
8/9

सुधा रेड्डी हैदराबाद के बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की वाइफ हैं. वे Megha Engineering and Infrastructure Limited (MEIL) की डायरेक्टर हैं. वे समाजसेवा करने के लिए भी जानी जाती हैं.
9/9

सुधा को फैंस से खास लगाव है. वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे चैरिटी और समाजसेवा करने के लिए भी जानी जाती हैं.
Published at : 15 Sep 2021 08:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion