एक्सप्लोरर
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
दुबई में अटलांटिस द रॉयल होटल की ग्रैंड ओपनिंग में ब्लैक गाउन में बेहद ग्लैमरस लगीं Suhana Khan, हॉल्टर ड्रेस में दिए किलर पोज
Suhana Khan Pics: सुहाना खान दुबई में पाम जुमेराह में शानदार अटलांटिस द रॉयल होटल की ग्रैंड ओपनिंग में शामिल हुई थी. इस की कई तस्वीरें सुहाना ने शेयर की है जिनमें वे काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.
![Suhana Khan Pics: सुहाना खान दुबई में पाम जुमेराह में शानदार अटलांटिस द रॉयल होटल की ग्रैंड ओपनिंग में शामिल हुई थी. इस की कई तस्वीरें सुहाना ने शेयर की है जिनमें वे काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/d19dc4e7bb7a637cae5bccf051e86bde1674437964486209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अटलांटिस द रॉयल होटल की ओपनिंग में शामिल हुई थीं सुहाना खान (इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
1/8
![सुहाना खान इस दौरान ब्लैक शिमरी गाउन में नजर आई थीं और इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सुहाना ने अपने मिड पार्टिशन के साथ अपने बालों का बन बनाया था और मिनिमल मेकअप किया था. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग क्लच के साथ कंप्लीट किया था. (इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/0070c7a624e4ef5a122a072a2b6358d2390c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना खान इस दौरान ब्लैक शिमरी गाउन में नजर आई थीं और इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सुहाना ने अपने मिड पार्टिशन के साथ अपने बालों का बन बनाया था और मिनिमल मेकअप किया था. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग क्लच के साथ कंप्लीट किया था. (इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
2/8
![सुहाना की ब्लैक गाउन की तस्वीरों पर फैंस और तमाम सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. सुहाना की बीएफएफ अनन्या पांडे ने भी कमेंट में लिखा है,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/da415d0b0a1b8d43d53695a8cc437f0cb97ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना की ब्लैक गाउन की तस्वीरों पर फैंस और तमाम सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. सुहाना की बीएफएफ अनन्या पांडे ने भी कमेंट में लिखा है, " प्यारी गर्ल Suzie."(इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
3/8
![सुहाना को इस दौरान लाइट पिंक कलर के आउटफिट में भी स्पॉट किया गया .इस ड्रेस में एम्बेलिश्ड स्पेगेटी स्ट्रैप पर बो अटैच थे. इसके साथी मिनी लेग्थ की ड्रेस, प्लंजिंग स्क्वायर नेकलाइन और फिगर-हगिंग सिल्हूट में सुहाना काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. (इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/00df9540212b1d89e99d90215d6c527f87a6e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना को इस दौरान लाइट पिंक कलर के आउटफिट में भी स्पॉट किया गया .इस ड्रेस में एम्बेलिश्ड स्पेगेटी स्ट्रैप पर बो अटैच थे. इसके साथी मिनी लेग्थ की ड्रेस, प्लंजिंग स्क्वायर नेकलाइन और फिगर-हगिंग सिल्हूट में सुहाना काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. (इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
4/8
![सुहाना ने अपने आउटफिट को स्टाइलिश एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया था जिसमें डायमंड ईयररिंग्स, एक स्टेटमेंट रिंग और एम्बेलिश्ड स्ट्रैपी हाई हील्स शामिल हैं. सुहाना ने विंग्ड आईलाइनर, लैशेस पर मस्कारा, ब्लश चिक्स, कोरल पिंक लिप शेड, ग्लोइंग स्किन और ग्लैम पिक्स के लिए फेदर्ड ब्रो को चुना था. (इंस्टाग्राम/afashionistasdiaries)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/b6f1cac88e2111d5d7bcfa0aa62f68ef0cbf4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना ने अपने आउटफिट को स्टाइलिश एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया था जिसमें डायमंड ईयररिंग्स, एक स्टेटमेंट रिंग और एम्बेलिश्ड स्ट्रैपी हाई हील्स शामिल हैं. सुहाना ने विंग्ड आईलाइनर, लैशेस पर मस्कारा, ब्लश चिक्स, कोरल पिंक लिप शेड, ग्लोइंग स्किन और ग्लैम पिक्स के लिए फेदर्ड ब्रो को चुना था. (इंस्टाग्राम/afashionistasdiaries)
5/8
![सुहाना के साथ पार्टी में उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर भी नजर आई. इस दौरान दोनों स्टार किड्स ने अमेरिकी सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ भी कई तस्वीरें क्लिक कराई. तस्वीर में केंडल जेनर ऑलिव ग्रीन ड्रेस में ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. वह ब्लैक कलर के लॉन्ग ग्लव्स पहने हुए दिख रही हैं.(इंस्टाग्राम/_peachysue_)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/de0e56c14316c3e3d5d5ef3c5f7cea9629b9a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना के साथ पार्टी में उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर भी नजर आई. इस दौरान दोनों स्टार किड्स ने अमेरिकी सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ भी कई तस्वीरें क्लिक कराई. तस्वीर में केंडल जेनर ऑलिव ग्रीन ड्रेस में ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. वह ब्लैक कलर के लॉन्ग ग्लव्स पहने हुए दिख रही हैं.(इंस्टाग्राम/_peachysue_)
6/8
![सुहाना खान के साथ उनकी मां गौरी खान भी पार्टी में पहुंची थीं. इस दौरान सुहाना, शनाया कपूर और उनकी मां गौरी खान ने एक साथ तस्वीर क्लिक कराई. (इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/00df9540212b1d89e99d90215d6c527ffee7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना खान के साथ उनकी मां गौरी खान भी पार्टी में पहुंची थीं. इस दौरान सुहाना, शनाया कपूर और उनकी मां गौरी खान ने एक साथ तस्वीर क्लिक कराई. (इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
7/8
![वर्क फ्रंट की बात करें सुहाना खान 'द आर्चीज' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को फेमस फिल्ममेकर जोया अख्तर बना रही हैं.(इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/15a7bfcf08d4a38fad6d798e024611656ea9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्क फ्रंट की बात करें सुहाना खान 'द आर्चीज' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को फेमस फिल्ममेकर जोया अख्तर बना रही हैं.(इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
8/8
![सुहाना खान के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य भी डेब्यू करने वाले हैं. वहीं, मूवी में सुहाना और अगस्त्य के अलावा बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर, युवराज मेंडा और अन्य नजर आएंगे. 'द आर्चीज' थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.(इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/8c9d5dd2612f3a79736333c410285d19e920c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना खान के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य भी डेब्यू करने वाले हैं. वहीं, मूवी में सुहाना और अगस्त्य के अलावा बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर, युवराज मेंडा और अन्य नजर आएंगे. 'द आर्चीज' थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.(इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
Published at : 23 Jan 2023 09:26 AM (IST)
Tags :
Suhana Khanऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion