18 की उम्र में की थी शादी, 1 साल में ही टूटा रिश्ता, जब इस सिंगर ने अपने एक फैसले से बर्बाद कर ली थी जिंदगी
हम जिस गायिका की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सिंगिंग रियलिटी शो 'मेरी आवाज सुनो' जीतकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुनिधि चौहान हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में जन्मी सुनिधि चौहान ने 5 साल की उम्र में लोकल समारोहों में परफॉर्म करके अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 13 साल की उम्र में फिल्म 'शास्त्र' (1996) से अपने करियर की शुरुआत की. सुनिधि चौहान ने 2000 में 'फ़िज़ा' के गाने 'महबूब मेरे' से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी.
सुनिधि चौहान ने अपने अब तक के करियर में न सिर्फ हिंदी, बल्कि मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, असमिया, नेपाली और उर्दू भाषाओं में भी कई गानों में अपनी आवाज दी है.आज भले ही सुनिधि फिल्मों में कम गाने गाती हैं, लेकिन वे खूब स्टेज शो करती हैं.
सुनिधि चौहान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सक्सेसफुल रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही. इस सिंगर ने अपने एक फैसले से अपनी लाइफ बर्बाद कर ली थी. दरअसल जब वे महज 18 साल की थी तब वे किसी के प्यार में पूरी तरह दीवानी हो गई थीं. यहां तक कि वे अपने प्यार के लिए परिवार के खिलाफ भी चली गई थी.
दरअसल सुनिधि ने मजहब की दीवार लांघकर कोरियोग्राफर अहमद खान के भाई बॉबी खान से साल 2002 में शादी की थी. हालांकि उनका ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया.
सुनिधि की शादी एक साल भी नहीं टिक पाई थी.दरअसल जहां सुनिधि ने अपने प्यार के लिए अपने घरवालों की भी परवाह नहीं की वहीं उनके पति बॉबी खान घरवालों के आगे झुक गए और फिर वे सुनिधि से अलग भी हो गए.
शादी टूटने के बाद 19 साल की सुनिधि अंदर तक टूट गई थीं. हालांकि इससे सुनिधि चौहान फिर से अपने माता-पिता के करीब आ गईं. वहीं तलाक के बाद सुनिधि चौहान ने अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान देने का फैसला किया और म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया.
तलाक का दर्द झेलने के बाद सुनिधि की लाइफ में फिर प्यार ने दस्तक दी. इस बार सुनिधि चौहान म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक के साथ दिल लगा बैठीं. दो साल से ज्यादा समय तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने 24 अप्रैल 2012 में गोवा में शादी कर ली थी.
साल 2018 में सुनिधि चौहान और हितेश ने एक प्यारे से बेटे का वेलकम किया. सुनिधि ने अपने बेटे का नाम तेग रखा है. फिलहाल सुनिधि चौहान अपने पति और बेटे संग हैप्पी लाइफ जी रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -