एक्सप्लोरर
मुस्लिम लड़की से इश्क कर बैठा था ये एक्टर, प्यार की खातिर लांघी धर्म की दीवार, शादी के लिए 9 साल का किया था इंतजार
Actor Love Story: बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर पहचान बनाने वाले इस एक्टर को एक मुस्लिम लड़की से बेइंतहा मोहब्बत हो गई थी. फिर इस अभिनेता ने अपने प्यार को पाने के लिए 9 साल का लंबा इंतजार भी किया
![Actor Love Story: बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर पहचान बनाने वाले इस एक्टर को एक मुस्लिम लड़की से बेइंतहा मोहब्बत हो गई थी. फिर इस अभिनेता ने अपने प्यार को पाने के लिए 9 साल का लंबा इंतजार भी किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/02ce929e39728aefefe01ac86cb440691712720003023209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में रिश्ते बनना और टूटना आम बात है. वहीं यहां कईं ऐसे एक्टर भी हैं जिन्होंने शिद्दत से अपने प्यार को निभाया है. बॉलीवुड में 90 के दशक में राज करने वाले एक एक्टर ने तो अपने प्यार की खातिर धर्म की दीवार तक लांघ दी और कई परेशानियां भी उठाई तब जाकर उन्हें उनकी मोहब्त नसीब हुई थी.
1/9
![ये हीरो कोई और नहीं सुनील शेट्टी हैं. सुनील 90 के दशक के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. वे आज भी अपनी फिटनेस, लुक और जबरदस्त एक्टिंग स्किल से यंग सितारों को कड़ी टक्कर देते हैं. वहीं सुनील शेट्टी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुनील शेट्टी और माना शेट्टी का रिश्ता उन रेयर लव स्टोरीज में से एक है जो समय की कसौटी पर खरी उतरी है. हालांकि सुनील शेट्टी के लिए अपने प्यार को पाना आसान नहीं रहा है. चलिए जानते हैं एक्टर की दिलचस्प लव स्टोरी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/18e2999891374a475d0687ca9f989d83bfbba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये हीरो कोई और नहीं सुनील शेट्टी हैं. सुनील 90 के दशक के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. वे आज भी अपनी फिटनेस, लुक और जबरदस्त एक्टिंग स्किल से यंग सितारों को कड़ी टक्कर देते हैं. वहीं सुनील शेट्टी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुनील शेट्टी और माना शेट्टी का रिश्ता उन रेयर लव स्टोरीज में से एक है जो समय की कसौटी पर खरी उतरी है. हालांकि सुनील शेट्टी के लिए अपने प्यार को पाना आसान नहीं रहा है. चलिए जानते हैं एक्टर की दिलचस्प लव स्टोरी.
2/9
![सुनील शेट्टी ने पहली बार माना को नेपियन सी रोड पर पेस्ट्री पैलेस में देखा था. सुनील अक्सर वहां शाम को अपने दोस्तों से मिलने जाते थे. वे माना को देखते ही दिल दे बैठे थे. और फिर सुनील ने वही किया जो उनकी उम्र का कोई भी लड़का करता, उन्होंने माना की बहन से दोस्ती कर ली ताकि वह उनसे मिल सकें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566076966.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील शेट्टी ने पहली बार माना को नेपियन सी रोड पर पेस्ट्री पैलेस में देखा था. सुनील अक्सर वहां शाम को अपने दोस्तों से मिलने जाते थे. वे माना को देखते ही दिल दे बैठे थे. और फिर सुनील ने वही किया जो उनकी उम्र का कोई भी लड़का करता, उन्होंने माना की बहन से दोस्ती कर ली ताकि वह उनसे मिल सकें.
3/9
![कुछ और मुलाकातों के बाद, सुनील शेट्टी को एहसास हुआ कि माना ही उनकी ड्रीम गर्ल है. सुनील ने तब एक कॉमन फ्रेंड से एक पार्टी आयोजित करने और माना को भी इनवाइट करने के लिए कहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15c98e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ और मुलाकातों के बाद, सुनील शेट्टी को एहसास हुआ कि माना ही उनकी ड्रीम गर्ल है. सुनील ने तब एक कॉमन फ्रेंड से एक पार्टी आयोजित करने और माना को भी इनवाइट करने के लिए कहा था.
4/9
![पार्टी के बाद सुनील और माना बाइक पर घूमने निकले थे, तभी दोनों को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. सुनील और माना का एक-दूसरे के प्रति प्यार धीरे-धीरे गहरा होता गया और उन्हें और भी करीब ले आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187b6909.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पार्टी के बाद सुनील और माना बाइक पर घूमने निकले थे, तभी दोनों को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. सुनील और माना का एक-दूसरे के प्रति प्यार धीरे-धीरे गहरा होता गया और उन्हें और भी करीब ले आया.
5/9
![बता दें कि सुनील शेट्टी साउथ इंडियन फैमिली से हैं और माना गुजराती मुस्लिम परिवार से थी. दरअसल माना शेट्टी के पिता गुजराती मुस्लिम और मां पंजाबी थी. दोनों जानते थे कि उनके धर्म और कल्चर अलग हैं फिर भी वे धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्यार में पागल होते जा रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c38efde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सुनील शेट्टी साउथ इंडियन फैमिली से हैं और माना गुजराती मुस्लिम परिवार से थी. दरअसल माना शेट्टी के पिता गुजराती मुस्लिम और मां पंजाबी थी. दोनों जानते थे कि उनके धर्म और कल्चर अलग हैं फिर भी वे धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्यार में पागल होते जा रहे थे.
6/9
![कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सुनील शेट्टी और माना ने अपने प्यार को शादी का नाम देने का फैसला किया. उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में परिवारवालों को भी बताया. हालांकि दोनों की फैमिली ने उनकी शादी के फैसले को नामंजूर कर दिया. जिसके बाद, सुनील और माना को अपने-अपने परिवारों से पूरे दिल से मंजूरी पाने में नौ साल लग गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/62bf1edb36141f114521ec4bb41755798e1f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सुनील शेट्टी और माना ने अपने प्यार को शादी का नाम देने का फैसला किया. उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में परिवारवालों को भी बताया. हालांकि दोनों की फैमिली ने उनकी शादी के फैसले को नामंजूर कर दिया. जिसके बाद, सुनील और माना को अपने-अपने परिवारों से पूरे दिल से मंजूरी पाने में नौ साल लग गए.
7/9
![सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की शादी क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर 1991 को हुई थी. बता दें कि सुनील ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccfa6522.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की शादी क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर 1991 को हुई थी. बता दें कि सुनील ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही शादी कर ली थी.
8/9
![बता दें कि सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की शादी को 32 साल से ज्यादा हो चुके हैं और दोनों के दो बच्चे हैं अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी. कपल की बेटी अथिया की भी क्रिकेटर के एल राहुल संग शादी हो चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/6762cff6dda57ae0c49c2331c1a74a1263fcc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की शादी को 32 साल से ज्यादा हो चुके हैं और दोनों के दो बच्चे हैं अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी. कपल की बेटी अथिया की भी क्रिकेटर के एल राहुल संग शादी हो चुकी है.
9/9
![शादी के इतने सालों बाद ही सुनील और माना के बीच पहली मुलाकात वाला प्यार बरकरार है.दोनों अक्सर कपल गोल सेट करते रहते हैं. फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/edab7ba7e203cd7576d1200465194ea8a119f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के इतने सालों बाद ही सुनील और माना के बीच पहली मुलाकात वाला प्यार बरकरार है.दोनों अक्सर कपल गोल सेट करते रहते हैं. फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
Published at : 10 Apr 2024 09:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion