सभी हीरोइनों ने किया था रिजेक्ट, इडली बेचने की मिलती थी सलाह, फिर बॉलीवुड का सुपरस्टार बना ये एक्टर
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उन्होंने बॉलीवुड में एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई. ये कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1992 में 31 साल की उम्र में दिव्या भारती के साथ फिल्म ‘बलवान’ से की थी. सुनील को उनके डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा. कोई एक्ट्रेस उनके साथ काम करना नहीं चाहती थी.
हालांकि तमाम असफलताओं के बावजूद सुनील शेट्टी की पहली फिल्म बलवान को भारी सफलता मिली और वे रातों-रात स्टार बन गए.
फिल्म के सफल होने के बावजूद, सुनील शेट्टी की आलोचना बंद नहीं हुई थी. एक बार सुनील ने बताया थ, “मुझे टॉप क्रिटिक्स में से एक ने ख़ारिज कर दिया था, जिन्होंने उस समय राज किया था और कहा था कि वह ऐसा नहीं कर सकते, उन्हें इडली बेचनी चाहिए. ये पर्सनल था और इससे दुख हुआ, मुझे गुस्सा भी आया.”
हालांकि, तमाम आलोचनाओं को झेलने के बावजूद, सुनील शेट्टी एक एक्शन स्टार बन गए. 1990 के दशक में, वह बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक बन गए थे.
इसके बाद उन्होंने मल्टी-स्टारर फिल्में की और अपना स्टारडम बरकरार रखा और यहां तक कि धड़कन, जानी दुश्मन और अन्य फिल्मों में खलनायक की भूमिका भी निभाई.
2007 में आई फिल्म कैश और दस कहानियां के बाद से सुनील शेट्टी की बॉलीवुड में कोई हिट फिल्म नहीं रही है. वन टू थ्री, डैडी कूल, दे दना दन, नो प्रॉब्लम टू थैंक यू सहित उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. हालांकि, वह अभी भी एक शानदार लाइफ जीते हैं और सुपरस्टार कहलाते हैं.
सुनील का अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट स्टूडियो हैं और वह रियल एस्टेट बिजनेस में भी काम करते हैं. उन्होंने मेटामैन नाम से मैन ज्वैलरी ब्रांड भी लॉन्च किया है और कथित तौर पर इसमें लगभग 24 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट भी किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शेट्टी मुकेश अंबानी के घर के पास रहते हैं और कथित तौर पर उनकी कुल नेटवर्थ 123 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
सुनील शेट्टी जल्द ही अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ फिल्म हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे. अभिनेता की पाइपलाइन में वेलकम टू द जंगल भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -