अमिताभ बच्चन की आवाज से 'नफरत' करते थे सुनील दत्त, अपनी फिल्म में दिया था 'गूंगे' का रोल
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है. दर्शक उनकी एक्टिंग के तो दीवाने हैं ही वहीं उनकी आवाज का जादू भी ऑडियंस के सिर चढ़कर बोलता है. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब बिग बी को उनकी आवाज के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय दत्त के पिता और दिग्गज दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त को भी अमिताभ बच्चन की आवाज से दिक्कत होती थी.
सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट पर 90 के दशक की एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप साबिर ने इस बाके में चौंकाने वाला खुलासा किया है.
शीबा ने बताया कि उनके ससुर मनमोहन सबीर को भी अमिताभ बच्चन की आवाज रसंद नहीं थी. हालांकि उन्होंने बिग बी के साथ फिल्म सात हिंदुस्तानी प्रोड्यूस की थी.
इस बारे में शीबा ने बताया की उनके ससुर ने एक बार बताया था, “एक हीरो आता था हमारे घर में और आके मेरे पैरों में बैठता था. हमको लगता था कैसी सी आवाज है इसकी, गूंजती हुई.''
शीबा ने आगे कहा कि सुनील दत्त ने भी एक बार उनसे कहा था कि उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज पसंद नहीं है. शीबा ने खुलासा किया था कि, दत्त साहब (सुनील दत्त) ने मुझसे कहा था हमें उनकी आवाज से नफरत है उनकी आवाज रेडियो जॉकी जैसी लगती है. नतीजतन, अमिताभ बच्चन को दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा में एक गूंगे के रोल में लिया गया था.
अभिनेत्री ने आगे कहा कि उस समय कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि अमिताभ बच्चन की आवाज उनसे बड़ी हो जाएगी.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की इस साल रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी ब्लॉकबस्टर रही थी. हाल ही में बिग बी की रजनीकांत के साथ फिल्म वेट्टैयन रिलीज हुई है. इस एक्शन थ्रिलर को भी दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. वहीं बिग बी छोटे पर्दे पर केबीसी का 16वां सीजन भी होस्ट कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -