Suniel Shetty Love Story: पत्नी से शादी करने के लिए सुनील शेट्टी ने किया 9 साल का इंतजार, फिर यूं बनाया मुस्लिम लड़की को दुल्हन
सुनील शेट्टी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और स्टाइलिश लुक से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. ऐसे में सभी लोग उनकी पर्सनल लाइफ को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. इसलिए हम आपको आज उनकी लव स्टोरी के अनसुने पहलू बताने जा रहे हैं. जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत कम लोग ही ये बात जानते होंगे कि सुनील शेट्टी ने एक मुस्लिम लड़की से ब्याह रचाया है. जिनपर वो पहली नजर में ही दिल हार बैठे थे. लेकिन दोनों को शादी करने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
दरअसल, सुनील शेट्टी की मुलाकात माना शेट्टी से पहली बार एक पेस्ट्री शॉप में हुई थी. माना को देखते ही सुनील के दिल में प्यार की घंटिया बजने लगी थी. वहीं उनसे बात करने के लिए एक्टर ने माना की बहन से दोस्ती कर ली. जिसके बाद बहन की वजह से दोनों की मुलाकात होने लगी और उनका प्यार परवान चढ़ा.
कपल थोड़े दिन एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये समझ चुके थे कि वो पूरी जिंदगी एक-दूसरे के साथ बिता सकते हैं और उन्होंने शादी करने का फैसला लिया. लेकिन शादी में दिक्कत ये थी कि माना एक गुजराती मुस्लिम और सुनील शेट्टी तुलु भाषी परिवार से ताल्लुक रखते थे. ऐसे में दोनों की फैमिली को उनका ये फैसला मंजूर नहीं था.
लेकिन सुनील और माना दोनों ही ये चाहते थे कि उनकी शादी परिवार के आशीर्वाद से हो. ऐसे में सुनील शेट्टी ने माना को अपनी दुल्हन बनाने के लिए पूरे 9 साल का इंतजार किया था. तब जाकर माना के परिवार ने शादी के अपनी रजामंदी दे दी.
फिर लंबे इंतजार के बाद सुनील और माना ने 25 दिसंबर 1991 में शादी कर ली. आज दोनों अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी के पेरेंट्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -