Karan Deol Wedding: करण देओल की संगीत सेरेमनी में सनी, बॉबी और अभय की दिखी खास बॉन्डिंग, कैमरे के सामने भाइयों ने दिए पोज
सनी देओल के बेटे करण देओल ने बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य से सगाई कर ली है और अब दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और धर्मेंद्र का घर फूलों और लाइटों से सज गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App12 जून को करण देओल और दृशा आचार्य की संगीत सेरेमनी थी और इस दौरान देओल भाई की तिगड़ी एक साथ नजर आई. सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए.
सनी देओल इस दौरान नैवी ब्लू शर्ट और ब्लू जीन्स पहने दिखाई दिए. वहीं बॉबी देओल फुल फॉर्मल लुक में स्पॉट हुए. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी. इसके अलावा अभय देओल ब्लैक टीशर्ट पर कैमोफ्लाज वेस्ट कोट और ब्लैक जीन्स में दिखाई दिए.
सनी देओल इस दौरान नैवी ब्लू शर्ट और ब्लू जीन्स पहने दिखाई दिए. वहीं बॉबी देओल फुल फॉर्मल लुक में स्पॉट हुए. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी. इसके अलावा अभय देओल ब्लैक टीशर्ट पर कैमोफ्लाज वेस्ट कोट और ब्लैक जीन्स में दिखाई दिए.
तीनों भाइयों की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे पैपराजी का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि करण देओल 18 जून को मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में दृशा आचार्य के साथ सात फेरे लेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -