Hema Malini की बेटी की शादी से गायब थे बॉबी और सनी ! ईशा देओल के सौतेले भाइयों की गैर मौजूदगी से चिड़चिड़े हो गए थे धर्मेंद्र?
ईशा देओल की शादी धर्मेंद्र की लाइफ का सबसे बड़ा दिन रहा था. देओल परिवार की पहली बेटी की शादी थी. ऐसे में धर्मेंद्र की उमंगे सातवें आसमान पर थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस खुशी के मौके पर हेमा मालिनी ने अपने करीबी लोगों को न्योता दिया था. धर्मेंद्र भी चाहते थे कि उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बहन ईशा की शादी में आएं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा देओल के सौतेले भाई सनी देओल और बॉबी देओल उनकी शादी में शामिल होने नहीं आए थे.
ऐसे में शादी के मेन गेट पर खड़े पैपराजी भी इसी इंतजार में थे कि सनी बॉबी कब ईशा की शादी में शामिल होंगे. लेकिन जब वे नहीं आए तो एक पत्रकार ने दोनों बेटों की गैरमौजूदगी को लेकर धर्मेंद्र से सवाल कर लिया था.
इस पर धर्मेंद्र बेटी की शादी के मौके पर भी बुरी तरह भड़क गए थे. धर्मेंद्र का मूड़ खराब सा हो गया था. जब शादी नें धर्मेंद्र के दोनो बेटे नहीं दिखे तो एक रिपोर्टर ने पूछा था- दुल्हन के भाई नजर नहीं आ रहे, इस पर धर्मेंद्र बिगड़ गए थे. धर्मेंद्र ने रिपोर्टर को उंगली दिखाते हुए कहा था-बकवास बंद करो.
बता दें, धर्मेंद्र को पहली पत्नी प्रकाश कौर से दो बेटे और दो बेटियां हैं. वहीं हेमा मालिनी से उन्हें दो बेटियां हैं.ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से ब्याह रचाया.
दोनों परिवार अलग हैं और इनके रिश्ते में हमेशा एक दरार सी रही. फैंस को एक्सपेक्टेशन थी कि ईशा की शादी में शायद ये दरार मिट जाए पर ऐसा न हो पाया. लेकिन फिल्म गदर 2 की स्क्रीनिंग पर जब बॉबी सनी को हेमा की बेटी ईशा के साथ देखा गया तो फैंस बेहद खुश हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -