एक्सप्लोरर
जब इवेंट पर सूजी आंख के साथ पहुंचे थे Sunny Deol के कजिन, अभय देओल को किससे पड़ी थी मार?
Sunny Deol Cousin Brother Abhay Deol: सनी देओल के छोटे भाई-कजिन अभय देओल एक बार सूजी आंख के साथ एक इवेंट पर पहुंचे थे. उस वक्त उनका जख्म ताजा लग रहा था. किससे हो गई थी सनी पाजी के भाई की भिड़ंत?
![Sunny Deol Cousin Brother Abhay Deol: सनी देओल के छोटे भाई-कजिन अभय देओल एक बार सूजी आंख के साथ एक इवेंट पर पहुंचे थे. उस वक्त उनका जख्म ताजा लग रहा था. किससे हो गई थी सनी पाजी के भाई की भिड़ंत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/3fbcb6c4639f6901c0aa2ac5d4879cd71693112573034711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी देओल, अभय देओल
1/7
![साल 2014 में अभय देओल की एक फिल्म आनी थी- वन बाए टू. इस फिल्म का म्यूजिक टीसीरीज बैनर तले बना था. काफी समय से अभय अपना म्यूजिक कंपनी से मांग रहे थे जिसे कंपनी नहीं दे पा रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b99f6c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2014 में अभय देओल की एक फिल्म आनी थी- वन बाए टू. इस फिल्म का म्यूजिक टीसीरीज बैनर तले बना था. काफी समय से अभय अपना म्यूजिक कंपनी से मांग रहे थे जिसे कंपनी नहीं दे पा रही थी.
2/7
![ऐसे में अभय देओल कंपनी की टालमटाली से परेशान हो गए थे. उनके म्यूजिक लॉन्च की तारीख पास आ गई थी. इसके चलते गुस्से में वे कंपनी में जा पहुंचे थे. वहीं उनके साथ जो हुआ वो खुद अभय ने कैमरों के सामने बयां किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd986f9f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में अभय देओल कंपनी की टालमटाली से परेशान हो गए थे. उनके म्यूजिक लॉन्च की तारीख पास आ गई थी. इसके चलते गुस्से में वे कंपनी में जा पहुंचे थे. वहीं उनके साथ जो हुआ वो खुद अभय ने कैमरों के सामने बयां किया था.
3/7
![एक इंवेंट पर सूट बूट पहने अभय को जब लाल घेरे वाली सूजी आंख के साथ देखा गया तो उनसे पूछा गया कि आप ठीक हैं? इस पर अभय ने गुस्साते हुए सवाल का जवाब दिया था- नहीं मैं बिल्कुल ठीक नहीं हूं. बिल्कुल भी ठीक नहीं हूं. मैं म्यूजिक कंपनी से मार खाकर आ रहा हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8feff5794.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंवेंट पर सूट बूट पहने अभय को जब लाल घेरे वाली सूजी आंख के साथ देखा गया तो उनसे पूछा गया कि आप ठीक हैं? इस पर अभय ने गुस्साते हुए सवाल का जवाब दिया था- नहीं मैं बिल्कुल ठीक नहीं हूं. बिल्कुल भी ठीक नहीं हूं. मैं म्यूजिक कंपनी से मार खाकर आ रहा हूं.
4/7
![अभय ने बताया था- मेरी फिल्म रिलीज हो रही है 31 जनवरी को, मेरा म्यूजिक अभी तक रिलीज नहीं हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800d4640.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभय ने बताया था- मेरी फिल्म रिलीज हो रही है 31 जनवरी को, मेरा म्यूजिक अभी तक रिलीज नहीं हुआ है.
5/7
![अभय ने म्यूजिक कंपनी को लेकर शिकायत की थी कि वे उनसे इलीगली सिंगर्स को प्रेशर में डाल कर एक क्लॉज साइन करवाना चाहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/032b2cc936860b03048302d991c3498f079dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभय ने म्यूजिक कंपनी को लेकर शिकायत की थी कि वे उनसे इलीगली सिंगर्स को प्रेशर में डाल कर एक क्लॉज साइन करवाना चाहते हैं.
6/7
![उन्होंने बताय था- म्यूजिक कंपनी चाहती है कि मैं अपने म्यूजीशियन्स से शंकर एहसान लॉय से एक क्लॉज साइन करवाऊं जो इलीगल है..तो मैं तो मार खाकर आया हूं, मेरे तो दो हफ्ते रह गए म्यूजिक लॉन्च में. म्यूजिक ही नहीं अवेलेबल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800f526c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने बताय था- म्यूजिक कंपनी चाहती है कि मैं अपने म्यूजीशियन्स से शंकर एहसान लॉय से एक क्लॉज साइन करवाऊं जो इलीगल है..तो मैं तो मार खाकर आया हूं, मेरे तो दो हफ्ते रह गए म्यूजिक लॉन्च में. म्यूजिक ही नहीं अवेलेबल है.
7/7
![अभय की इस खबर के बाद कई सिंगर्स और म्यूजीशियन्स उनके सपोर्ट में आगे आए थे. सोनू निगम से लेकर सुनिधी चौहान, शंकर एहसान लॉय ने अभय को सपोर्ट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/18e2999891374a475d0687ca9f989d835d93f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभय की इस खबर के बाद कई सिंगर्स और म्यूजीशियन्स उनके सपोर्ट में आगे आए थे. सोनू निगम से लेकर सुनिधी चौहान, शंकर एहसान लॉय ने अभय को सपोर्ट किया था.
Published at : 27 Aug 2023 12:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)