21 साल छोटी एक्ट्रेस ने सनी देओल को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, हैरान रह गए थे एक्टर, जानें किस्सा
सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग की राह चुनी. सनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनी देओल इस फिल्म में अमृता सिंह के साथ नजर आए थे. बता दें कि ये फिल्म अमृता की भी डेब्यू फिल्म थी. सनी देओल ने अपने करियर में 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं.
सनी आज भी बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर काम कर रहे हैं. उनकी बेहतरीन फिल्मों में 'घायल' भी शुमार है. साल 1990 में आई ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.
सालों बाद सनी की इस फिल्म का सीक्वल बना था जिसका नाम था 'घायल वंस अगेन'. फिल्म में सनी के अपोजिट लीड रोल में एक्ट्रेस सोहा अली खान नजर आई थीं.
सनी देओल और सोहा की साल 2015 में आई ये फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन शूटिंग के दौरान हुए एक वाकये की काफी चर्चा हुई थी.
शूटिंग के दौरान सोहा अली खान ने खुद से 21 साल बड़े सनी को थप्पड़ मार दिया था. दरअसल ये थप्पड़ स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से था. लेकिन सोहा अपने किरदार में इस कदर घुसी कि उन्होंने सनी को जोरदार थप्पड़ मार दिया था.
सनी को जोरदार थप्पड़ पड़ने से सब हैरान रह गए थे. लेकिन सनी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था. क्योंकि वे जानते थे कि सोहा ने ये जानबूझकर नहीं किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -