एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: जब एक सीन के दौरान सनी देओल ने सच में दबा दिया था अनिल कपूर का गला, जानिए क्या था पूरा मामला
Bollywood Kissa: दमदार एक्टर सनी देओल ने कई सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. लेकिन आज हम आपको एक्टर की लाइफ को वो किस्सा बताने वाले हैं जब उन्होंने सच में अनिल कपूर का गला दबा दिया था.
![Bollywood Kissa: दमदार एक्टर सनी देओल ने कई सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. लेकिन आज हम आपको एक्टर की लाइफ को वो किस्सा बताने वाले हैं जब उन्होंने सच में अनिल कपूर का गला दबा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/e09fdcfa9a01efcef82a79272ceb069a1684326491818276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्यों सनी ने दबाया था अनिल का गला
1/5
![सनी देओल ने कई रोमांटिक फिल्में की हैं लेकिन एक्टर को असली पहचान एक्शन फिल्मों से मिली है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में एंग्री यंग मैन दिखने वाले सनी रियल लाइफ में काफी सरल और शांत है. हालांकि यहां हम आपको आपको उनकी लाइफ का वो किस्सा बता रहे हैं जब आग बबूला होकर उन्होंने अनिल कपूर का गला दबा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880065e63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी देओल ने कई रोमांटिक फिल्में की हैं लेकिन एक्टर को असली पहचान एक्शन फिल्मों से मिली है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में एंग्री यंग मैन दिखने वाले सनी रियल लाइफ में काफी सरल और शांत है. हालांकि यहां हम आपको आपको उनकी लाइफ का वो किस्सा बता रहे हैं जब आग बबूला होकर उन्होंने अनिल कपूर का गला दबा दिया था.
2/5
![ये घटना साल 1989 की है. जब सनी देओल और अनिल कपूर फिल्म “जोशीले” की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म से ये दोनों स्टार्स पहली बार पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले थे. फिल्म में उनके साथ दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/fd6e18822379b751268e925ec0611bf78521c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये घटना साल 1989 की है. जब सनी देओल और अनिल कपूर फिल्म “जोशीले” की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म से ये दोनों स्टार्स पहली बार पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले थे. फिल्म में उनके साथ दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी थी.
3/5
![खबरों की माने तो इस फिल्म में जब क्रेडिट देने के वक्त अनिल कपूर का नाम पहले दिखाया गया तो इस बात को लेकर सनी काफी गुस्सा हुए थे. लेकिन फिर शेखर कपूर के समझाने पर एक्टर ने वो बात खत्म कर दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/fd6e18822379b751268e925ec0611bf720687.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरों की माने तो इस फिल्म में जब क्रेडिट देने के वक्त अनिल कपूर का नाम पहले दिखाया गया तो इस बात को लेकर सनी काफी गुस्सा हुए थे. लेकिन फिर शेखर कपूर के समझाने पर एक्टर ने वो बात खत्म कर दी.
4/5
![लेकिन इसके बाद जब सनी और अनिल “राम अवतार” में साथ काम करने वाले थे तो फिल्म में दोनों का एक एक्शन सीन था. जिसमें सनी को धीरे से अनिल का गला दबाना था, लेकिन जैसे ही सीन शूट होने लगा तो पता नहीं सनी के मन में क्या आया कि उन्होंने सच में ही अनिल का गला दबा दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/7bd0179b7b9b6e960b7371f31a1b7d226ae98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन इसके बाद जब सनी और अनिल “राम अवतार” में साथ काम करने वाले थे तो फिल्म में दोनों का एक एक्शन सीन था. जिसमें सनी को धीरे से अनिल का गला दबाना था, लेकिन जैसे ही सीन शूट होने लगा तो पता नहीं सनी के मन में क्या आया कि उन्होंने सच में ही अनिल का गला दबा दिया.
5/5
![हालात ये हो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी सनी नहीं रूके. ऐसे में डायरेक्टर खुद सनी देओल से अनिल को छुड़वाना पड़ा. इस बात का जिक्र खुद अनिल ने उस दौरान मीडिया से की गई बातचीत में किया था. तभी से सनी और अनिल के बीच कोल्ड वार शुरू हो गई और आज भी ये स्टार्स एक-दूसरे के सामने आना पसंद नहीं करते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/013c32f5e40c821d1593b95633d49d0f43eda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालात ये हो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी सनी नहीं रूके. ऐसे में डायरेक्टर खुद सनी देओल से अनिल को छुड़वाना पड़ा. इस बात का जिक्र खुद अनिल ने उस दौरान मीडिया से की गई बातचीत में किया था. तभी से सनी और अनिल के बीच कोल्ड वार शुरू हो गई और आज भी ये स्टार्स एक-दूसरे के सामने आना पसंद नहीं करते.
Published at : 17 May 2023 09:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion