ड्रग्स के सवाल पर बोले Sunny Deol- सड़ा हुआ बॉलीवुड नहीं, सड़े हुए इंसान हैं, ऐसा सुनकर दर्द होता है!
इन दिनों सनी दिओल Gadar 2 के प्रमोशन में लगे हैं और इंटरव्यू में हर मुद्दे पर खुलकर बोल रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी सिलसिले में सनी देओल ने बॉलीवुड में पार्टी और ड्रग्स की लत पर भी अपनी राय रखी है.
सनी देओल का मानना है कि इंडस्ट्री खराब नहीं है. सड़ा हुआ बॉलीवुड नहीं है.
आजतक को दिए इंटरव्यू में ड्रग्स के सवाल पर सनी देओल ने कहा- सड़े हुए इंसान हैं. बिजनेसमैंन हो, स्पोर्ट्स मैन हों...ये लत हर तरफ है. चुकि हम लोग ग्लैमर वाले हैं तो हमारे बारे में लिखककर लोगों को मजा आता है.
सनी ने ये भी कहा कि ये सब सुनकर उन्हें दुख होता है. एक्टर ने कहा- हम भी वही इंसान है जिसे दर्द होता है जब आप कुछ ऐसा कहते हो. बाकी लोग वही काम छुपकर करते हैं. इन सब चीजों को मैं मानता नहीं हूं. मैं इसी इंडस्ट्री में हूं, हमारा परिवार भी है और बाकी एक्टर्स भी हैं, हम इन चीजों को नहीं मानते.
आपको बता दें कि सनी देओल की गदर 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल दिखाई देंगी.
इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार के ओएमजी 2 से होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -