जब धर्मेंद्र की मां ने नौकर से दिलवाई थीं उन्हें गालियां, Sunny Deol ने बताया शॉकिंग किस्सा
इसी बीच एक्टर ने खुलासा किया कि एक बार उनके घर पर कुछ ऐसा हुआ कि उनकी दादी ने घर के नौकर से अपने बेटे धर्मेंद्र को ही गाली दिलवा दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर ने बताया है कि वो अपनी दादी यानी धर्मेंद्र की मां के काफी करीब थे. एक्टर का कहना है कि उनकी दादी सही को सही और गलत को गलत कहने से कभी नहीं हिचकती थीं.
रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत में सनी ने अपने बचपन के दिनों को याद कर कहा, 'मैं अपने दादी के बहुत करीब हूं. वो काफी दयालु महिला थीं.'
'अगर उनके बच्चे गलत हैं तो वो अपने बच्चों को भी डांट देती थीं. मुझे याद है पापा घर पर थे हम लोग भी थे. पापा गुस्से में थे और नौकर को कुछ कहा. तो बीजी ने सुना तो उन्हें बड़ा गुस्सा आया.'
'बीजी ने पापा को बुलाया ऊपर और उस नौकर से कहा चल अब तू गाली दे. तो ऐसे उनके विचार थे कि जो गलत है वो है और जो सही है वो सही है.' आपको बता दें कि इसी पॉडकास्ट में सनी ने अपनी बीमारी का भी खुलासा किया है.
सनी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही dyslexia बीमारी है जिसमें उन्हें हिंदी के शब्दों को पढ़ने में दिक्कत होती है. इस बीमारी से सनी आज भी जूझ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -