बचपन से आजतक इस बीमारी से जूझ रहे हैं Sunny Deol, बोले- 'लोग डफर कहते थे थप्पड़ पड़ते थे..'
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं.सनी ने बताया है कि वो बचपन से बीमारी से जूझ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैरान करने वाली बात ये है कि उस वक्त लोग इस बीमारी के बारे में अवेयर ही नहीं थे इसलि एक्टर को भी नहीं समझ आया था कि उनके साथ क्या दिक्कत है. कई सालों बाद उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला.
एक्टर ने बताया कि बीमारी की वजह से उन्हें स्कूल में बहुत मार पड़ती थी, ताने पड़ते थे लोगो उन्हें डफर कहते थे.दरअसल, एक्टर को डिस्लेक्सिया (Dyslexia) नाम की बीमारी थी.
रणवीर अल्लाहबादिया संग इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया, 'मैं डिस्लेक्सिक था उस समय हमें क्या पता था डिस्लेक्सिक क्या होता है. थप्पड़ पड़ते थे कहते थे पढ़ाई नहीं करता.'
'अभी भी मैं लिखने और पढ़ने में कन्फ्यूज़ हो जाता हूं शब्द मुझे कुछ और ही दिखते हैं.कितनी बार मुझसे कहा जाता है कि टैलीप्रॉम्पटर पर लिख देते हैं तो मैं मना कर देता हूं कि नहीं मुझे लिखकर मत दो बता दो क्या-क्या बोलना है.'
एक्टर ने कहा 'अब उम्र हो गई है तजुर्बा हो गया तो इतना बोलने भी लगा हूं मैं वरना कई सालों तक तो लोग मुझे माइक पकड़ा देते थे तो समझ ही नहीं आता मैं क्या बोलूं.' आपको बता दें कि डिस्लेक्सिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान को किसी भी भाषा के कुछ शब्द पहचान में नहीं आते. इस बीमारी पर आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर भी आ चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -