90s में दिल्ली से आए Shahrukh Khan को सब करते थे हेट! इन बॉलीवुड स्टार्स को पड़ा किंग खान की सक्सेस से फर्क?
सुपरस्टार शाहरुख खान जब मायानगरी मुंबई पहुंचे थे तब वे खाली हाथ आए थे. पर आज उनकी झोली में इस शहर ने बहुत नाम दौलत और शोहरत डाल दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली से आए इस लड़के ने 90 के दशक में सिनेमा में कुछ ऐसा जादू चलाया जो कि आज तक बरकरार है. फिल्म दीवाना के हिट होने के बाद शाहरुख ने सक्सेस की सीढ़ी चढना शुरू किया था. गर्लफ्रेंड गौरी को ढूंढने निकले शाहरुख को नहीं पता था कि उन्हें उनकी पूरी दुनिया ही मिल जाएगी.
अचानक रातोंरात शाहरुख खान को मिले इस स्टारडम से पूरा बॉलीवुड हिल गया था. ये वो जमाना था जब जग्गू दादा से लेकर सुनिल शेट्टी, अनिल कपूर जैसे सितारे इंडस्ट्री में टिमटिमा रहे थे. ऐसे में सूरज की रौशनी जैसे शाहरुख ने सबको अपनी चकाचौंध से छिपा दिया था. तो जाहिर सी बात है कि घबराहट तो होगी.
शाहरुख खान को लेकर बताया जाता है कि 90 के दशक में ऐसी कोई पार्टी नहीं होती थी जहां शाहरुख खान का जिक्र न होता हो. बड़े बड़े सितारे उनकी बैक बिचिंग किया करते थे और शाहरुख को अब्यूज करते थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक- दिल्ली से आए शाहरुख की सक्सेस को देख कर हर कोई हैरान था, जो बॉलीवुड में सालों से राज कर रहे थे उन्हें शाहरुख से सबसे ज्यादा इंसिक्योरिटी रही थी.
शाहरुख ने सनी देओल से लेकर अनिल कपूर तक को कॉम्पिटीशन दिया हुआ था और वक्त के साथ साथ वे इस रेस में सबसे आगे दौड़ते रहे. आज शाहरुख बहुत आगे निकल चुके हैं.
हालांकि संजय दत्त ने शाहरुख खान को काफी सपोर्ट किया. वहीं दिलीप कुमार ने भी शाहरुख के सिर पर अपना हाथ रखा था.
वहीं धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ शाहरुख खान ने एक फिल्म की थी- डर. इस फिल्म में शाहरुख बने तो विलेन थे लेकिन सारी लाइम लाइट हीरो नहीं बल्कि विलेन ले गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त सनी देओल काफी गुस्सा हो गए थे.
शाहरुख खान ने सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ते हुए अपना खुद का इंपायर खड़ा कर डाला. दिल्ली की कोठियां देख देख कर बड़े हुए शाहरुख को मुंबई में बने फ्लैट्स पसंद नहीं आए तो उन्होंने मन्नत खड़ा कर डाला.
इससे और भी ज्यादा इफेक्ट पड़ा, हालांकि शाहरुख को इससे को कोई फर्क नहीं पड़ा. शाहरुख तो मेहनत करते रहे और अपनी कामयाबी को एंजॉय करते रहे.
इस सफर में गौरी खान ने शाहरुख का खूब साथ दिया. हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब एसआरके के कदम लड़खड़ाए थे, फिर भी गौरी ने अपने हसबैंड का साथ नहीं छोड़ा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -