Gadar 2 बनाते हुए सनी देओल को सता रही थी एक चिंता, हैंडपंप वाले सीन में खल रही थी इस चीज की कमी!
सनी देओल जब गदर 2 बना रहे थे तब सनी देओल को एक चिंता खाए जा रही थी. दरअसल, फिल्म में कई ऐसे कैरेक्टर्स थे जिन्हें निभाने वाले महान कलाकार अब मौजूद नहीं थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनमें से एक थे अशरफ अली का किरदार निभाने वाले लेजेंड अमरीश पुरी. अमरीश पुरी की शानदार एक्टिंग की कमीं आज फैंस को खलती है, लेकिन फिल्म में इसकी आपूर्ती तो करनी थी. ऐसे में सनी देओल परेशान थे कि कौन ऐसा हो सकता है जो अमरीष पुरी की कमी को महसूस न होने दे.
फिल्म में सनी का अमरीश पुरी संग सनी का हैंडपंप वाला सीन आईकॉनिक माना जाता है. वहीं एक बार फिर से गदर 2 में इस सीन को नए आइडिया के साथ फिल्माया जाना था. सनी की चिंता और गहरी हो गई थी. ये काफी चैलेंजिंग था, कि अमरीश पुरी की कमी भी मेहसूस न हो और हैंडपंप वाले सीन का इफेक्ट और क्वॉलिटी भी कम न हो.
ऐसे में सनी को मनीष वाधवा मिले. फिल्म में मनीष ने हामिद इकबाल का किरदार निभाया है. मनीष ने बताया कि सनी देओल इस कैरेक्टक को अशरफ अली की तुलना में और भी ज्यादा खुंखार बनाना चाहते थे. ऐसे में वे साउथ तक कलाकारों को ढूंढने पहुंचे थे. पर उन्हें वह टैलेंट नजर नहीं आया जिसकी उन्हें तलाश थी.
जब मेकर्स को वाधवा की एक क्लिप दिखाई गई तो अनिल शर्मा के साथ उनकी एक मीटिंग फिक्स कराई गई.
अनिल शर्मा ने तब उन्हें चाणक्या के तौर पर पहचाना. उन्होंने बताया 'अनिल जी ने कहा- तुम्हारी हिंदी अच्छी है, व्हाइस भी अच्छी है तुम वैसे ही हो जैसे मैं चाहता हूं लेकिन तुम्हें सनी से भी मिलना होगा., क्योंकि वे बहुत परेशान है विलन के रोल के लिए.' इसके बाद जब सनी से वाधवा की मुलाकात हुई तो वे उन्हें इस रोल में इमैजिन कर काफी खुश हो गए थे और उनकी चिंता दूर हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -