फिल्मों के अलावा कहां से पैसा कमाती हैं Sunny leone? कमाई जानकर लगेगा झटका
एक्ट्रेस होने के अलावा सनी लियोनी एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं. एक्ट्रेस का Star Struck नाम का एक कॉस्मेटिक ब्रांड है. इसके अलावा एक्ट्रेस का एक क्लोथिंग ब्रांड भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLust and Affetto नाम का सनी लियोनी का एक पर्फ्यूम ब्रांड भी है.
बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोनी Gamiana Digital Entertainment नाम की एक गेमिंग कंपनी में पार्टनर भी हैं.
सनी लियोनी ने Juggernaut Books के फाउंडर चिकी सरकार (Chiki Sarkar) के साथ भी हाथ मिलाया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ब्रिटेन की आईपीएल सॉकर टीम में हिस्सेदारी खरीदी थी.
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, सनी लियोनी फैशन और लाइफस्टाइल वेबसाइट Hauterfly में इक्विटी निवेशक भी बन गई हैं.
फिल्मों में अपने ठुमकों से लाखों दिल धड़काने वाली सनी लियोनी कई रिएलिटी शो भी होस्ट कर चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम है सन सिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (SunCity Media and Entertainment)
CAKnowledge की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रोजेक्ट के करीब 1.2 करोड़ चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस की सलाना इनकम करीब 115 करोड़ रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -