Actors Who Adopt Children: सनी लियोनी से लेकर सुष्मिता सेन तक... वो सितारे जो अनाथ बच्चों के लिए बने मसीहा
सलीम खान – इस लिस्ट का पहला नाम सलमान खान के पिता सलीम खान है. जिन्होंने आय़ुष शर्मा की पत्नी बनी अर्पिता खान को गोद लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुष्मिता सेन – लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन का भी नाम शामिल हैं. जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बेटियों को गोद लिया है. जिसमें से एक का नाम रेने और दूसरी का नाम आलिश है.
रवीना टंडन - एक्ट्रेस रवीना टंडन भी दो बेटियों को गोद ले चुकी हैं. जिनका नाम पूजा और छाया है. बता दें कि रवीना ने इन दोनों बेटियों की शादी भी कर दी है.
सनी लियोनी - इस लिस्ट में सनी लियोनी का भी शामिल है. जिन्होंने कुछ साल पहले ही एक बच्ची को गोद लिया था. सनी ने उनका नाम निशा कौर रखा है.
मिथुन चक्रवर्ती - बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी एक बच्ची को कचरे के ढेर से उठाकर घर लाए थे. जिसे उन्होंने अपनी बेटी की तरह पाला. एक्टर ने उसका नाम दिशानी चक्रवर्ती रखा है.
प्रीति जिंटा - प्रीति जिंटा ने भी एक बेटी को गोद लिया था. जिसे अब वो अपनी बेटी की तरह पालती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -