Sushant Singh Love Life: अंकिता लोखंडे से लेकर रिया चक्रवर्ती तक, जानिए सुशांत सिंह की लव लाइफ के बारे में
सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने अपने दम पर कामयाबी की बुलंदियों को छुआ था. अपनी अदाकारी के दम पर ही उन्होंने करोड़ों फैन्स के दिलों में जगह बनाई थी. अचानक दुनिया को छोड़कर जाने वाले सुशांत के फैन्स का दुख अभी भी कम नहीं हुआ है. सुशांत ने टीवी की दुनिया से शुरुआत करके फिल्मों के सुनहरे पर्दे तक कामयाबी के झंडे गाड़े थे. दरअसल टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल से उनकी कामयाबी की शुरुआत हुई थी. लेकिन उन्हें स्टार बनाया पवित्र रिश्ता में मानव के किरदार ने.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस टीवी शो में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने जमकर पसंद किया था और ये जोड़ी हर दर्शक की पसंद थी. हालांकि दोनों ही बिल्कुल अलग स्वभाव के थे और शुरू में एक दूसरे के इतने करीब भी नहीं थे. लेकिन शायद यही चीज बाद में उनके करीब आने का आधार बनी थी. कुछ वक्त बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और सुशांत ने टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा के एक एपिसोड में इसका खुलासा भी किया था. लेकिन करीब छह साल लंबे रिलेशनशिप के बाद सुशांत और अंकिता लोखंडे ने अचानक एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था.
अंकिता से अलग होने के बाद सुशांत के कृति सेनन को डेट करने की खबरें सामने आई थीं. कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब है और रिलेशनशिप में हैं. लेकिन बाद में कृति ने इसे लेकर तमाम बातों को खारिज कर दिया था और कहा कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. दरअसल कृति और सुशांत ने फिल्म राब्ता में एक साथ काम किया था. हालांकि ये फिल्म कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत का नाम जुड़ा केदारनाथ फेम एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ . दरअसल फिल्म केदारनाथ में दोनों ने एकसाथ काम किया और खबरों के मुताबिक दोनों काफी करीब आ गए थे. हालांकि दोनों ने ही कभी इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं किया. और इस रिलेशनशिप को सिर्फ खबरों के बीच अफवाह ही माना गया था.
साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात रिया चक्रवर्ती से हुई थी. हालांकि शुरुआत में वो ज्यादा नहीं मिले थे लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. कहा जाता है कि सुशांत ने रोहिणी अय्यर की पार्टी में रिया के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रिया सुशांत के साथ रहने के लिए आ गई थीं. लेकिन कुछ अलगाव के बाद 8 जून 2020 को रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था. जिसके बाद 14 जून को सुशांत की डेडबॉडी उनके घर से मिली थी. सुशांत की मौत के बाद रिया पर भी कई सवाल खड़े हुए थे. उनके ऊपर कई आरोप लगे थे और सुशांत केस में निकले ड्रग्स एंगल को लेकर उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -