SSR Birth Anniversary: 'एम एस धोनी' से लेकर 'केदारनाथ' तक, सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर जरूर देखें ये शानदार फिल्में
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हर किसी के फेवरेट हुआ करते थे. बेशक आज वो हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन सुशांत की 37वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपके लिए उनकी शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App21 जनवरी 1986 को पटना में जन्में सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'काई पो चे' के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था.
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर के साथ फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में नजर आए थे.
धीरे-धीरे सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया और फिर 2014 में सुशांत सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'पीके' में अहम रोल अदा करते दिखे.
साल 2016 सुशांत सिंह राजपूत के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत की अदाकारी को सब ने पसंद किया. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और सुशांत सिंह राजपूत रातों-रात सुपरस्टार बन गए.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ भी सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'राब्ता' में काम किया है.
साल 2018 में रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' उनके करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है.
फिल्म 'सोनचिड़िया' में बागी का किरदार अदाकर के सुशांत सिंह राजपूत ने ये साबित कर दिया था कि वह हर रोल को बखूबी अदा करना जानते थे.
डायरेक्टर नीतीश कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'छिछोरे' भी सुशांत सिंह राजपूत की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -