मौत से 10 दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत ने किससे की थी बात? किस चीज को लेकर थे परेशान?
सुशांत सिंह की मौत की गुत्थी आज भी अनसुलझी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी मौत से 10 दिन पहले उन्होंने एक अभिनेता से बात की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म ‘भैया जी’ के प्रमोशन के दौरान अपने दिवंगत को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को याद किया था. मनोज और सुशांत ने साल 2019 की रिलीज 'सोनचिरैया' में साथ काम किया था और दोनों की इक्वेशन काफी अच्छी थी. मनोज ने खुलासा किया था कि सुशांत ने अपने निधन से 10 दिन पहले उनसे बात की थी
सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया था कि, ''सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स यानी ऐसे आर्टिकल्स से काफी परेशान थे जिनके पीछे कोई सच्चाई न हो. वह बहुत अच्छे इंसान थे और जो भी अच्छा व्यक्ति होगा उसे ऐसे लेखों से परेशानी होगी.
मनोज ने बताया था, “ सुशांत अक्सर मुझसे पूछते थे कि उन्हें क्या करना चाहिए. मैंने हमेशा उनसे कहा कि वह इसके बारे में ज्यादा न सोचे.”
मनोज ने आगे बताया था कि उन्होंने सुशांत को कहा था कि उनके पास ऐसे ब्लाइंड आर्टिकल्स से निपटने का तरीका था. मनोज ने बताया था कि उन्होंने सुशांत को कहा था, “मेरे पास ऐसे ब्लाइंड आर्टिकल पब्लिश करने वालों से निपटने का एक अलग तरीका है. मैं लोगों से मिलूंगा और उनसे कहूंगा कि वे अंधाधुंध बातें लिखने वालों को बताएं कि मैं आऊंगा और उनकी पिटाई करूंगा. इस पर वह खूब हंसते थे. वह कहते, 'सर, केवल आप ही ऐसा कर सकते हैं.'
मनोज बाजपेयी ने ये भी बताया था “वह हमेशा मुझसे कहते थे, सर, मैं अपाका बनाया हुआ मटन खाना चाहता हूं.” मैं कहता था कि जब मैं इसे बनाऊंगा, तो मैं तुम्हें जरूर खिलाऊंगा. ”
बता दें कि मनोज बाजपेयी से बात करने के 10 दिन बाद ही सुशांत सिंह की मौत हो गई थी.
सुशातं की मौत को याद करते हुए मनोज ने कहा था, “सिर्फ 10 दिन बाद ही उनकी मौत हो गई. मुझे हैरानी हुई. मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत और इरफान खान चले गए.' वे दोनों बहुत जल्दी चले गये. उनका समय अभी आना बाकी था, बाजपेयी ने ये भी कहा कि सुशांत का फ्यूचर काफी ब्राइट था वे अपने स्किल सेट और क्षमता के साथ बहुत कुछ कर सकते थे.
बता दें कि सुशांत की 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके किराए के अपार्टमेंट में मौत हो गई छी. अभिनेता की मौत ने एक रहस्य पैदा कर दिया और पूरा देश उनके लिए न्याय की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर उमड़ पड़ा. दबाव के कारण केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मामला अपने हाथ में लेना पड़ा. लगभग चार साल हो गए हैं लेकिन जांच से कुछ भी ठोस सामने नहीं आया है और सीबीआई मौत के मामले की जांच अब भी जारी रखे हुए है. वहीं दिवंगत एक्टर की बहन, दोस्त और फैंस उनके लिए जस्टिस की मांग आज भी कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -