IN PICS: साल 2020 के ये छह महीने बॉलीवुड पर रहे भारी, इन नामी सितारों ने गंवाई जान
साल 2020 पूरी दुनिया सहित बॉलीवुड के लिए भी बहुत अच्छा नहीं रहा है. इस साल के 6 महीने बीत चुके हैं और इन 6 महीनों में हिंदी सिनेजगत के कई नामी सितारों को खोया है. जिनकी लिस्ट आप आगे देख सकते हैं....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी सीरियल 'आदत से मजबूर' के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने सिर्फ 32 की उम्र में ही सुसाइड कर लिया. बीते 15 मई को उन्होंने नवी मुंबई के अपने फ्लैट में आत्महत्या की. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में मनमीत परेशान थे और आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. बताया गया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
टीवी सीरियल कहानी घर घरी से पॉपुलर हुए एक्टर सचिन कुमार का 15 मई 2020 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था. वह अक्षय कुमार के कजिन भी थे, हालांकि उन्होंने एक्टिंग को काफी वक्त पहले छोड़ दिया था.
फिल्म 'युवराज', 'पीके' और 'रॉक ऑन' में काम कर चुके एक्टर साई गुंडेवर का 42 साल की उम्र में 12 मई को निधन हो हुआ था. वह कई सालों से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे. साई पिछले साल लॉस एंजेलिस इलाज कराने के लिए गए थे.
बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता रहे ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था. वह डेढ़ साल तक कैंसर का ईलाज करवाकर इस साल की शुरुआत में न्यूयॉर्क से मुंबई आए थे. ऋषि कपूर ने मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में 27 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हुआ था. उन्हें कोलोन संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान की 30 मई 2020 की रात को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. हालांकि वो कोरोना वायरस के भी शिकार थे. 43 वर्षीय वाजिद की मौत मुम्बई के चेम्बूर में स्थित सुरराणा सेठिया अस्पताल में हुई, जहां वे किडनी और गले में इंफेक्शन होने के चलते पिछले ढाई-तीन महीने से भर्ती थे.
बॉलीवुड के सबसे यंग और पॉपुलर एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली थी. वह पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं और अब तक 28 लोगों से पूछताछ कर रही है.
फिल्म रेडी फेम और हास्य कलाकार मोहित बघेल का महज 27 साल की उम्र में मोहित का निधन 10 मई को हुआ. इतनी कम उम्र में जिंदगी की जंग हार चुके मोहित की मौत कैंसर जैसी घातक बीमारी से हुई.
सोनी टीवी के पॉपुलर शो क्राइम पेट्रोल के अभिनेता शफिक अंसारी का 10 मई को मुंबई में हुआ. सिंटा ने भी शाफिक अंसारी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. वह जून 2008 से सिंटा के सदस्य थे. शाफिक का निधन कैंसर की वजह से हुआ. वह पिछले कुछ साल से पेट के कैंसर से पीड़ित थे.
'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने 25 मई की रात को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. प्रेक्षा 25 साल की थीं. प्रेक्षा ने खुदकुशी करने से पहले अपनी आखिरी इंस्टा स्टोरी में लिखा था सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -