एक्सप्लोरर
19 की उम्र में मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन है खूब आशिक मिजाज, अफेयर्स की लिस्ट नहीं होती खत्म
पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस के 10 से भी ज्यादा अफेयर्स रह चुके हैं.
![पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस के 10 से भी ज्यादा अफेयर्स रह चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/b56af556aa6b8c55fcc0a7d2d87aefdd1676724364560654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुष्मिता सेन के सबसे ज्यादा हैंडसम एक्टर्स के साथ के अफेयर्स (Photo- Instagram)
1/6
![सुष्मिता सेन का विक्रम भट्ट के साथ में नाम जुड़ चुका था. सुष्मिता और विक्रम दोनों ही फिल्म दस्तक में शूटिंग कर रहे थे और कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में भी आ गए थे. लेकिन आपको बता दें कि थोड़े टाइम के बाद में ही उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/5a987982c116493b0c70aafb996c08dd95b47.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुष्मिता सेन का विक्रम भट्ट के साथ में नाम जुड़ चुका था. सुष्मिता और विक्रम दोनों ही फिल्म दस्तक में शूटिंग कर रहे थे और कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में भी आ गए थे. लेकिन आपको बता दें कि थोड़े टाइम के बाद में ही उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. (Photo- Instagram)
2/6
![रणदीप हुड्डा भी एक जाने-माने अभिनेता रहे हैं और सुष्मिता के साथ में उनके अफेयर के चर्चे भी खूब रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह दोनों ही फिल्म कर्मा में साथ में नजर आए और एक दूसरे के करीब आ गए. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/59a4f0b841a1dd9a1b5835b64b2a1cd5ce62a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणदीप हुड्डा भी एक जाने-माने अभिनेता रहे हैं और सुष्मिता के साथ में उनके अफेयर के चर्चे भी खूब रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह दोनों ही फिल्म कर्मा में साथ में नजर आए और एक दूसरे के करीब आ गए. (Photo- Instagram)
3/6
![2013 के समय पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और सुष्मिता सेन के अफेयर के चर्चे हर तरफ छाए हुए थे. बता दें कि यह तक खबर उड़ने लगी थी कि दोनों शादी करने वाले हैं लेकिन एक्ट्रेस ने आखरी में इन सभी बातों को झुठला दिया. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/9596ee42d7ecbcad1f15fd4454729c3ac3b17.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2013 के समय पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और सुष्मिता सेन के अफेयर के चर्चे हर तरफ छाए हुए थे. बता दें कि यह तक खबर उड़ने लगी थी कि दोनों शादी करने वाले हैं लेकिन एक्ट्रेस ने आखरी में इन सभी बातों को झुठला दिया. (Photo- Instagram)
4/6
![वहीं अगर हम 2015 के आसपास की बात करें तो आपको बता दें कि सुष्मिता सेन के मुंबई के एक रेस्टोरेंट के मालिक ऋतिक भसीन के साथ में काफी अच्छे संबंध थे. दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब उड़े थे. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/c2ce7285b533f51f33b524179cd01baf6356e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अगर हम 2015 के आसपास की बात करें तो आपको बता दें कि सुष्मिता सेन के मुंबई के एक रेस्टोरेंट के मालिक ऋतिक भसीन के साथ में काफी अच्छे संबंध थे. दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब उड़े थे. (Photo- Instagram)
5/6
![फिल्मी दुनिया के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज और सुष्मिता के अफेयर के चर्चे एक समय पर हुआ करते थे. बता दें कि मुदस्सर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म दूल्हा मिल गया थी जिसमें सुष्मिता सेन भी नजर आई थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/612024e9c303ad73874d53ffeaec45b77702f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्मी दुनिया के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज और सुष्मिता के अफेयर के चर्चे एक समय पर हुआ करते थे. बता दें कि मुदस्सर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म दूल्हा मिल गया थी जिसमें सुष्मिता सेन भी नजर आई थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. (Photo- Instagram)
6/6
![रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन के रिश्ते काफी अच्छे थे. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आपको बता दें कि दोनों ही लिव-इन में भी रह रहे थे. लेकिन अचानक से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और सिर्फ सिर्फ दोस्त बने रहने की दोनों ने ही घोषणा कर दी थी. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/9cec1891d8c4382f2b789d1aa9d3241206c83.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन के रिश्ते काफी अच्छे थे. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आपको बता दें कि दोनों ही लिव-इन में भी रह रहे थे. लेकिन अचानक से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और सिर्फ सिर्फ दोस्त बने रहने की दोनों ने ही घोषणा कर दी थी. (Photo- Instagram)
Published at : 18 Feb 2023 09:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)