एक्सप्लोरर
Sushmita Sen से पहले ये 8 हीरोइनें कर चुकी हैं बिजनेसमैन से शादी, आज करोड़ों की हैं मालकिन
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/9147d7094368e80f14805398d48ece021657906510_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन बॉलीवुड हीरोइनों ने की बिजनेसमैन से शादी
1/9
![अभिनेत्री सुष्मिता सेन के बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट करने की खबरें सामने आई हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का जितना क्रिकेट से गहरा नाता है उतना ही बिजनेस इंडस्ट्री से भी. बड़े-बड़े बिजनेसमैन का दिल कई बार बड़े पर्दे की हीरोइनों पर आ जाता है. वहीं कई बार खुद अभिनेत्रियां भी फिल्मी दुनिया से अलग प्रोफेशन वाले इंसान की तलाश में होती है. सिनेमा और कारोबार कीऐसी बहुत सी जोड़िया हैं. कई अभिनेत्रियों ने बिजनेसमैन को अपना हमसफर बनाया है. आइए जानते हैं कि किन-किन एक्ट्रेसेज ने बिजनेसमैन को डेट किया और शादी भी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/ec2c6503abf59ed21ee6753cd8dfc1b8f3e33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री सुष्मिता सेन के बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट करने की खबरें सामने आई हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का जितना क्रिकेट से गहरा नाता है उतना ही बिजनेस इंडस्ट्री से भी. बड़े-बड़े बिजनेसमैन का दिल कई बार बड़े पर्दे की हीरोइनों पर आ जाता है. वहीं कई बार खुद अभिनेत्रियां भी फिल्मी दुनिया से अलग प्रोफेशन वाले इंसान की तलाश में होती है. सिनेमा और कारोबार कीऐसी बहुत सी जोड़िया हैं. कई अभिनेत्रियों ने बिजनेसमैन को अपना हमसफर बनाया है. आइए जानते हैं कि किन-किन एक्ट्रेसेज ने बिजनेसमैन को डेट किया और शादी भी की.
2/9
![जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से साल 1995 में शादी की थी. इस कपल के एक बेटा और एक बेटी है. जूही चावला और जय मेहता की कथित तौर पर नेटवर्थ 254 करोड़ रुपये है. जूही को कभी सलमान खान ने शादी के लिए प्रपोज किया था और उन्होंने मना कर दिया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से साल 1995 में शादी की थी. इस कपल के एक बेटा और एक बेटी है. जूही चावला और जय मेहता की कथित तौर पर नेटवर्थ 254 करोड़ रुपये है. जूही को कभी सलमान खान ने शादी के लिए प्रपोज किया था और उन्होंने मना कर दिया था.
3/9
![असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ साल 2016 में शादी की थी. शादी के बाद असिन ने फिल्मों को अलविदा कह दिया. इस कपल के एक बेटी है. असिन और राहुल शर्मा की कथित तौर पर नेटवर्थ 1460 करोड़ रुपये है. असिन को आपने 'गजनी' और 'रेडी' फिल्म में देखा होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/dc4f7eb9b6fe758c93466b6db3dbecde54210.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ साल 2016 में शादी की थी. शादी के बाद असिन ने फिल्मों को अलविदा कह दिया. इस कपल के एक बेटी है. असिन और राहुल शर्मा की कथित तौर पर नेटवर्थ 1460 करोड़ रुपये है. असिन को आपने 'गजनी' और 'रेडी' फिल्म में देखा होगा.
4/9
![शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से साल 2009 में शादी की थी. इस कपल के दो बेटे और एक बेटी है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कथित तौर पर नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है. हाल में कुंद्रा अश्लील कंटेट को लेकर काफी विवादों में भी रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से साल 2009 में शादी की थी. इस कपल के दो बेटे और एक बेटी है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कथित तौर पर नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है. हाल में कुंद्रा अश्लील कंटेट को लेकर काफी विवादों में भी रहे थे.
5/9
![आयशा टाकिया ने साल 2009 में फरहान आजमी के साथ शादी की थी. फरहान आजमी बिजनेसमैन हैं और उनके पिता राजनेता हैं. इस कपल की नेटवर्थ करीब 72 करोड़ रुपये है. दोनों की एक बेटी भी है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
आयशा टाकिया ने साल 2009 में फरहान आजमी के साथ शादी की थी. फरहान आजमी बिजनेसमैन हैं और उनके पिता राजनेता हैं. इस कपल की नेटवर्थ करीब 72 करोड़ रुपये है. दोनों की एक बेटी भी है.
6/9
![रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से प्यार में धोखा खाने के बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से साल 2004 में शादी कर ली थी। इस कपल की दो बेटिया हैं. रवीना टंडन और अनिल थडानी की नेटवर्थ 47 करोड़ रुपये है. रवीना अब बस टीवी शोज मेहमान बनकर ही नजर आती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से प्यार में धोखा खाने के बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से साल 2004 में शादी कर ली थी। इस कपल की दो बेटिया हैं. रवीना टंडन और अनिल थडानी की नेटवर्थ 47 करोड़ रुपये है. रवीना अब बस टीवी शोज मेहमान बनकर ही नजर आती हैं.
7/9
![ईशा देओल ने भरत तख्तानी से साल 2012 में शादी की थी भरत तख्तानी डायमंड मर्चेंट हैं. इस कपल के दो बेटी हैं. ईशा दओल और भरत तख्तानी की कथित तौर पर नेटवर्थ 136 करोड़ रुपये है. ईशा को धूम गर्ल कहा जाता है. करियर डूबने के बाद उन्होंने शादी से पहले ही फिल्मों से दूरी बना ली थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ईशा देओल ने भरत तख्तानी से साल 2012 में शादी की थी भरत तख्तानी डायमंड मर्चेंट हैं. इस कपल के दो बेटी हैं. ईशा दओल और भरत तख्तानी की कथित तौर पर नेटवर्थ 136 करोड़ रुपये है. ईशा को धूम गर्ल कहा जाता है. करियर डूबने के बाद उन्होंने शादी से पहले ही फिल्मों से दूरी बना ली थी.
8/9
![सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से साल 2018 में शादी की थी. आनंद आहूजा शूज कंपनी के मालिक हैं. वह दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन हैं. आज सोनम करीब 4773 करोड़ की मालकिन हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से साल 2018 में शादी की थी. आनंद आहूजा शूज कंपनी के मालिक हैं. वह दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन हैं. आज सोनम करीब 4773 करोड़ की मालकिन हैं.
9/9
![रानी मुखर्जी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ साल 2014 में शादी की थी. दोनों के एक बेटी अदीरा भी है. रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की कथित तौर 6500 करोड़ रुपये नेटवर्थ है. शादी के बाद भी रानी फिल्मों और वेब सीरिज में एक्टिव हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/4daa38b754e3bb900da73b561b9f1c89fe9e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानी मुखर्जी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ साल 2014 में शादी की थी. दोनों के एक बेटी अदीरा भी है. रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की कथित तौर 6500 करोड़ रुपये नेटवर्थ है. शादी के बाद भी रानी फिल्मों और वेब सीरिज में एक्टिव हैं.
Published at : 16 Jul 2022 07:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)