एक्सप्लोरर
सुष्मिता सेन से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, Gold Digger कहे जाने पर इन एक्ट्रेसेस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Gold Digger Actresses : बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां हैं जिन्हें देखकर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर इस अदाकारा ने इसे अपना हमसफर क्यों चुना. कई बार लोग उनपर लालची होने का आरोप भी लगाते हैं.

गोल्ड डिगर कहे जाने पर इन एक्ट्रेसेस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
1/6

फिल्मी जगत हो या टीवी की दुनिया, कई बार ऐसा हुआ है जब एक्ट्रेसेस को उनके हमसफर को चुने जाने के मकसद पर शक किया गया है. ऐसे में अक्सर उनपर पैसे के लिए शादी करना का आरोप लगा है और उन्हें 'गोल्ड डिगर' कहकर ट्रोल किया गया है. हालांकि एक्ट्रेसेस ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया.
2/6

सुष्मिता सेन और ललित मोदी की एक साथ तस्वीरें सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. एक बूढ़े शख्स को डेट करने की खबरों के सामने आने के बाद सुष्मिता को लोगों ने 'गोल्ड डिगर' कहा गया. इस पर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ये सो कॉल्ड बुद्धिजीवी जिनसे मैं कभी मिली नहीं वे अपनी बेवकूफी, अपने सस्ते और कई बार फनी गॉसिप से मेरी जिंदगी और कैरेक्टर पर डीप नॉलेज शेयर कर रहे हैं. गोल्ड डिगर को हर तरह से मॉनिटाईज करना....आह ये जीनियस... मैं गोल्ड ज्यादा गहरा खोदती हूं....मैंने हमेशा डायमंड्स को प्रीफ्रेंस दी है...मैं अपने फैंस को प्यार करती हूं जो मुझे लगातार सपोर्ट कर रहे हैं. प्लीज नो....आपकी सुष बिल्कुल ठीक है...क्योंकि में कभी तारीफ और तालियों की मोहताज नहीं रही....मैं सूरज हूं....अपने अस्तित्व की तरफ सेंटर्ड हूं...
3/6

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लंदन के बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की. शिल्पा के इस फैसले ने लोगों को चौंका कर रख दिया. राज पहले से शादीशुदा थे और ऐसे में शिल्पा को उनसे शादी करने पर घर तोड़ने के ताने सुनने पड़े. उन्हें ट्रोलर्स ने 'गोल्ड डिगर' तक कह दिया जिसने पैसे के लिए किसी का घर तोड़ दिया. इस पर शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने किसी का घर नहीं तोड़ा , उन्हें राज से प्यार था इसीलिए उनसे शादी की.
4/6

मलाइका अरोड़ा ने लंबे समय तक अरबाज खान के साथ शादीशुदा जिंदगी गुजारी. लेकिन साल 2017 में उन्होंने अरबाज से तलाक ले लिया. जिसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में रहा गया कि मलाइका डिवोर्स के बाद अरबाज खान से गुजारा भत्ता लेती हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें पति का पैसा खाने वाली कहा गया. इसपर मलाइका ने जवाब दिया था. मलाइका ने सोशल मीडिया पर लिखा था- 'मैं इस तरह की बातचीत में शामिल नहीं होती, क्योंकि यह मेरी गरिमा से इतर है, लेकिन मुझे जवाब देना पड़ा, आपको बकवास करने से पहले अपने फैक्ट्स को सही करना होगा क्योंकि आप कुछ भी नहीं जानते हैं... सिवाय बैठकर दूसरे लोगों की जिंदगी पर फैसला सुनाने के.... मैं सीरियसली सलाह देती हूं कि आप अपने वक्त के साथ कुछ करें क्योंकि ये साफ है कि आपके पास जिंदगी में करने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है...'
5/6

सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य बहुत कम वक्त तक ही साथ रहे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपने डिवोर्स की खबर दी. इसके बाद सामंथा को डिवोर्स के बाद नागा से बड़ी रकम वसूलने को लेकर ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा था कि सामंथाप्रभु एक तलाकशुदा बर्बाद सेकंड-हैंड आइटम है, जिसने एक जेंटलमैन से 50 करोड़ लूटे. इसपर सामंथा ने करारा जवाब दिया और लिखा- 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे...'
6/6

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर काफी शिकंजा कसा गया. वे और सुशांत सिंह राजपूत एक सीक्रेट रिलेशनशिप में थीं. लेकिन सुशांत की मौत के बाद उन्होंने सुशांत के साथ अपने रिश्ते का एलान कर दिया जिसे लेकर उन्हें 'गोल्ड डिगर' भी कहा गया.. हालांकि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत से प्यार करने पर कभी पछतावा न होने की बात कहते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया था.
Published at : 11 Jun 2023 09:21 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
