एक्सप्लोरर
स्वरा भास्कर की बेटी राबिया की पहली बकरीद, वेजिटेरियन पेरेंट्स ने होस्ट किया डिनर, Inside Pics
Swara Bhaskar Eid Celebrate: स्वरा भास्कर ने बेटी राबिया संग ईद सेलिब्रेट की. इस दौरान उनके पति फहद अहमद साथ नहीं थे. स्वरा ने पति फहद को काफी मिस किया.
![Swara Bhaskar Eid Celebrate: स्वरा भास्कर ने बेटी राबिया संग ईद सेलिब्रेट की. इस दौरान उनके पति फहद अहमद साथ नहीं थे. स्वरा ने पति फहद को काफी मिस किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/b603c7dcf576d6cda4f27760c3921bca1718692036293587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर बेटी राबिया की पहली बकरीद सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की. स्वरा ने बेटी के साथ ट्विनिंग की. सोशल मीडिया स्वरा की फोटोज वायरल हैं.
1/6
![स्वरा की बेटी की पहली बकरीद उनके पेरेंट्स ने काफी खास तरह से सेलिब्रेट की. स्वरा ने बताया कि उनके वेजिटेरियन पेरेंट्स ने उनके लिए डिनर होस्ट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/aa161ef5f8117b922dc3f1347da570f83e268.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा की बेटी की पहली बकरीद उनके पेरेंट्स ने काफी खास तरह से सेलिब्रेट की. स्वरा ने बताया कि उनके वेजिटेरियन पेरेंट्स ने उनके लिए डिनर होस्ट किया.
2/6
![स्वरा ने लिखा- 'ये राबू की पहली बकरीद है. फहद अहमद और मैं एक शहर में नहीं हैं, लेकिन में ईद सेलिब्रेट करना चाहती थी क्योंकि मैं चाहती हूं कि राबिया दोनों कल्चर को समझे, जिनमें उसने जन्म लिया है. मेरे वेजिटेरियन पेरेंट्स ने डिनर होस्ट किया और मेरे दोस्त आए.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/273ff2b08479127542db7754bba6a6197b7c4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा ने लिखा- 'ये राबू की पहली बकरीद है. फहद अहमद और मैं एक शहर में नहीं हैं, लेकिन में ईद सेलिब्रेट करना चाहती थी क्योंकि मैं चाहती हूं कि राबिया दोनों कल्चर को समझे, जिनमें उसने जन्म लिया है. मेरे वेजिटेरियन पेरेंट्स ने डिनर होस्ट किया और मेरे दोस्त आए.'
3/6
![आगे स्वरा ने लिखा- 'उन्होंने मेरी बेबी गर्ल को बहुत सारे गिफ्ट्स और आशीर्वाद दिया, खासतौर पर आपना कीमती समय दिया. मेरे पेरेंट्स और दोस्तों ने राबिया की पहली ईद को खास बना दिया. अभी राबिया ये समझने के लिए बहुत छोटी है लेकिन जब वो बड़ी होगी तो मैं उसे याद दिलाऊंगी कि वो बड़े दिल वाले लोगों के बीच में हैं. मेरा दिल और पेट दोनों फुल हैं, थैंक्यू.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/fa0173ceaae51ed75ffd59976ecfa8fefa8ed.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आगे स्वरा ने लिखा- 'उन्होंने मेरी बेबी गर्ल को बहुत सारे गिफ्ट्स और आशीर्वाद दिया, खासतौर पर आपना कीमती समय दिया. मेरे पेरेंट्स और दोस्तों ने राबिया की पहली ईद को खास बना दिया. अभी राबिया ये समझने के लिए बहुत छोटी है लेकिन जब वो बड़ी होगी तो मैं उसे याद दिलाऊंगी कि वो बड़े दिल वाले लोगों के बीच में हैं. मेरा दिल और पेट दोनों फुल हैं, थैंक्यू.'
4/6
![स्वरा ने ईद सेलिब्रेशन के लिए ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी. उन्होंने अपने लुक को लॉन्ग ईयररिंग्स से कंप्लीट किया. वहीं राबिया ने भी येलो और ऑरेंज कलर की स्कर्ट और टॉप पहना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/3845ac33ae9c23b061796a4197ddaa9c24ccc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा ने ईद सेलिब्रेशन के लिए ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी. उन्होंने अपने लुक को लॉन्ग ईयररिंग्स से कंप्लीट किया. वहीं राबिया ने भी येलो और ऑरेंज कलर की स्कर्ट और टॉप पहना था.
5/6
![स्वरा ने अपने दोस्तों के साथ कई फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- अच्छे बच्चे पोज वर्जन. सभी लोग साथ में काफी खुश नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/05c21c1434f7c5679999c40851fd3ccc0c480.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा ने अपने दोस्तों के साथ कई फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- अच्छे बच्चे पोज वर्जन. सभी लोग साथ में काफी खुश नजर आए.
6/6
![इसके अलावा स्वरा ने पति फहद अहमद की फोटो शेयर की और लिखा- हमने आपको मिस किया. बता दें कि स्वरा ने फरवरी 2023 में कोर्ट मैरिज की थी. सोशल मीडिया पर स्वरा की शादी की फोटोज काफी वायरल हुई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/45fd5cebdae759d1f2a34ec67c0083a31588f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा स्वरा ने पति फहद अहमद की फोटो शेयर की और लिखा- हमने आपको मिस किया. बता दें कि स्वरा ने फरवरी 2023 में कोर्ट मैरिज की थी. सोशल मीडिया पर स्वरा की शादी की फोटोज काफी वायरल हुई थीं.
Published at : 18 Jun 2024 11:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)