Swara Bhaskar: कभी पाकिस्तान पर दिया बयान तो कभी इंडियन आर्मी पर बोलकर फंसी... स्वरा भास्कर के नाम दर्ज हैं ये 6 विवाद
स्वरा अपनी एक्टिंग से ज्यादा बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस को ट्विटर पर भी जमकर ट्रोल किया जाता है. पॉलिटिकल पॉइंट हो या सामाजिक मुद्दे. स्वरा अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती. (Photo: Swara Bhaskar/Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में में एक्ट्रेस कई बड़े विवादों में भी फंस चुकी हैं. स्वरा भास्कर के बयानों से कई बार देश की राजनीति में भी हलचल मच गई थी. (Photo: Swara Bhaskar/Instagram)
शाहरुख खान की फिल्म पठान विवाद को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था, 'मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से...अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते? (Photo: Swara Bhaskar/Instagram)
'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर भी एक्ट्रेस के बयान पर जमकर बवाल मचा था. स्वरा ने कहा था, 'अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको सफलता के लिए आपकी मेहनत को बधाई दे तो पहले बीते 5 साल में उनके सिर पर बैठकर गंदगी मत फैलाइए.' (Photo: Swara Bhaskar/Instagram)
स्वरा भास्कर एक बार हिजाब विवाद में भी कूद पड़ी थीं, उन्होंने लिखा, 'महाभारत में द्रोपदी के जबरन कपड़े उतारे गए थे और सभा में बैठे जिम्मेदार, शक्तिशाली, कानून बनाने वाले देखते रहे… ऐसे ही आज याद आया.' (Photo: Swara Bhaskar/Instagram)
स्वरा भास्कर को पाकिस्तान की तारीफ करने के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खूबसूरत देश बताया था. (Photo: Swara Bhaskar/Instagram)
स्वरा भास्कर ने फिल्म 'पद्मावत' के जौहर वाले सीन ओपन लेटर लिखकर आपत्ति जताई थी. एक्ट्रेस ने कहा था, 'क्या औरतों की एक चीज पर ही पुरुषों की नजर रहती है, क्या रेप के बाद किसी महिला को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं है, क्या महिलाओं के पास मृत्यु के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है.? (Photo: Swara Bhaskar/Instagram)
इंडियन आर्मी पर स्वरा भास्कर के एक ट्वीट से जमकर बवाल मचा था, 2018 में एक्ट्रेस ने कई ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने सेना को बेवकूफ कहा था इस पर स्वार जमकर ट्रोल हुई थीं. (Photo: Swara Bhaskar/Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -