एक्सप्लोरर
Swara Bhasker Wedding: स्वरा ने कोर्ट मैरिज के लिए पहनी थी मां की साड़ी और ज्वैलरी, अब होगी शहनाई वाली शादी
Swara Bhasker Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं.उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की. साथ ही, सोशल मीडिया पर नए फोटोज भी पोस्ट किए.
![Swara Bhasker Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं.उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की. साथ ही, सोशल मीडिया पर नए फोटोज भी पोस्ट किए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/f8da05df1ec089442af129e3d887d9361676610697899656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद (Image Credit: @ReallySwara Twitter)
1/6
![स्वरा भास्कर ने शादी से संबंधित नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने शुभकामनाएं देने के लिए फैंस को धन्यवाद भी दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/be233c6a28665e842a21f02b9900597b8783d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा भास्कर ने शादी से संबंधित नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने शुभकामनाएं देने के लिए फैंस को धन्यवाद भी दिया.
2/6
![स्वरा भास्कर ने बताया कि कोर्ट मैरिज के लिए उन्होंने अपनी मां की साड़ी और ज्वैलरी पहनी थी. इसके अलावा फहद के रंग में रंगने की भी जानकारी दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/f812fc1fdc36d8cda208766524a408888faed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा भास्कर ने बताया कि कोर्ट मैरिज के लिए उन्होंने अपनी मां की साड़ी और ज्वैलरी पहनी थी. इसके अलावा फहद के रंग में रंगने की भी जानकारी दी.
3/6
![अभिनेत्री ने बताया कि उनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है. अब वह शहनाई वाली शादी के लिए तैयारी कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/18f17f9f96aeeea2f104d6b65c9c88a31bfc3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री ने बताया कि उनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है. अब वह शहनाई वाली शादी के लिए तैयारी कर रही हैं.
4/6
![स्वरा ने स्पेशल मैरिज एक्ट (नोटिस पीरियड के बावजूद) की तारीफ भी की. उन्होंने लिखा, 'कम से कम यह मौजूद तो है और मोहब्बत को मौके मुहैया कराता है. इससे मोहब्बत करने का अधिकार, जीवनसाथी चुनने का अधिकार और शादी करने का अधिकार मिलता है. इन्हें विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/fa6dad6b6e2a63eef129e3c96c6b421ccc967.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा ने स्पेशल मैरिज एक्ट (नोटिस पीरियड के बावजूद) की तारीफ भी की. उन्होंने लिखा, 'कम से कम यह मौजूद तो है और मोहब्बत को मौके मुहैया कराता है. इससे मोहब्बत करने का अधिकार, जीवनसाथी चुनने का अधिकार और शादी करने का अधिकार मिलता है. इन्हें विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए.'
5/6
![बता दें कि स्वरा ने अपनी शादी का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. फैंस उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं तो काफी यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/1c70da6f65226aa6a1994593e69e35db03635.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि स्वरा ने अपनी शादी का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. फैंस उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं तो काफी यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया.
6/6
![गौरतलब है कि स्वरा ने बताया कि उन्होंने छह जनवरी को फहद से शादी की थी. हालांकि, दो फरवरी को उन्होंने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने फहद को जन्मदिन की बधाई दी थी और उन्हें भाई लिखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/0746d623381315674e9bc9716c8dc88304b09.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि स्वरा ने बताया कि उन्होंने छह जनवरी को फहद से शादी की थी. हालांकि, दो फरवरी को उन्होंने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने फहद को जन्मदिन की बधाई दी थी और उन्हें भाई लिखा था.
Published at : 17 Feb 2023 11:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)