Swara Bhasker Sangeet: ग्रीन लहंगा पहन स्वरा भास्कर खुद को फील कर रही थीं 'रानी', पति फहाद संग की थी ट्विनिंग, देखें अनसीन फोटोज
स्वरा भास्कर ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने संगीत फंक्शन की कई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपने संगीत सेरेमनी में ग्रीन कलर का लहंगा पहना था जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वरा ने अपने संगीत फंक्शन में अपने पति फहाद अहमद के साथ ग्रीन कलर में ट्विनिंग की थी.
स्वरा भास्कर का संगीत फंक्शन का लहंगा काफी हैवी वर्क वाला था. एक्ट्रेस के लहंगे पर एम्ब्रायडरी से सिल्वर और ऑरेंज कलर के फ्लॉवर्स की बूटी बनी हुई थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा पेयर किया था. उन्होंने संगीत फंक्शन के लिए अपने बालों को खुला छोड़ा था और हैवी नेकलेस, झुमकों और चूूड़ियों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
स्वरा ने अपने संगीत फंक्शन में पति फहाद संग जमकर पोज दिए थे. इस दौरान फहाद ने बंद गले का ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था.
स्वरा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है वे रानी की तरह फील कर रही हैं.
स्वरा ने अपने संगीत फंक्शन के दौरान जमकर तस्वीरें क्लिक कराई थीं.
स्वरा ने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें उनके संगीत नाइट की झलक मिली है.
तस्वीरों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि स्वरा ने पति फहाद संग अपनी संगीत सेरेमनी को जमकर एंजॉय किया था.
इस तस्वीर में स्वरा अपने शौहर फहाद के साथ बैठकर संगीत नाइट पर हुई परफॉर्मेंस के मजे लेती नजर आ रही हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा है “संगीत नाइट्स इन राहुल मिश्रा!
संगीत सेरेमनी के दौरान स्वरा ने अपने पति फहाद को किस भी किया था.
बता दें कि स्वरा और फहाद की शादी का रिसेप्शन दिल्ली में होस्ट किया गया था. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन और एक्ट्रेस जया बच्चन सहित कई दिग्गजों ने शिरकत की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -