एक्सप्लोरर
Swara Bhaskar party: Coolest दुल्हनिया Rhea Kapoor और Sonam Kapoor के साथ पार्टी करती नजर आईं Swara Bhaskar, देखिए तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/733b5f4a4e600cf12029dd24df8002d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा भास्कर
1/6
![बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, सोनम कपूर के साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में दिखाई दे चुकी हैं. इस फिल्म में ये सहेलियां थी. रीयल लाइफ में भी स्वरा, सोनम के साथ ऐसा ही बॉन्ड शेयर करती हैं. मंगलवार रात को स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और उनकी बहन नई नवेली दुल्हन रिया कपूर के साथ पार्टी करती नजर आई, इस पार्टी की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरीज में शेयर की हैं. इन फोटोज़ में स्वरा भास्कर और कपूर सिस्टर्स का बॉन्ड साफ दिखाई दे रहा था. और ये कोई कहने की बात नहीं है कि ये तीनों बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/bb887f681d347ac691079c039e380bc6c5f67.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, सोनम कपूर के साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में दिखाई दे चुकी हैं. इस फिल्म में ये सहेलियां थी. रीयल लाइफ में भी स्वरा, सोनम के साथ ऐसा ही बॉन्ड शेयर करती हैं. मंगलवार रात को स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और उनकी बहन नई नवेली दुल्हन रिया कपूर के साथ पार्टी करती नजर आई, इस पार्टी की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरीज में शेयर की हैं. इन फोटोज़ में स्वरा भास्कर और कपूर सिस्टर्स का बॉन्ड साफ दिखाई दे रहा था. और ये कोई कहने की बात नहीं है कि ये तीनों बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी.
2/6
![स्वरा भास्कर ने ये सारी तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. उन्होंने पहली फोटो रिया कपूर के साथ शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सबसे कूलेस्ट नई नवेली दुल्हन के साथ @rheakapoor शादी करना एक नई वाइब जैसा लग रहा है' इस फोटो में रिया ने व्हाइट कलर का पतली पट्टियों वाला सफेद गाउन पहना था. हमेशा की तरह रिया इसमें काफी सुंदर लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/13ff97784b0489def541c4fb053d17d93f659.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा भास्कर ने ये सारी तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. उन्होंने पहली फोटो रिया कपूर के साथ शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सबसे कूलेस्ट नई नवेली दुल्हन के साथ @rheakapoor शादी करना एक नई वाइब जैसा लग रहा है' इस फोटो में रिया ने व्हाइट कलर का पतली पट्टियों वाला सफेद गाउन पहना था. हमेशा की तरह रिया इसमें काफी सुंदर लग रही थीं.
3/6
![इस पार्टी में नोरा फतेही भी पहुंची थी. स्वरा ने उनके साथ भी एक पोज़ दिया. इस फोटो में उनके साथ संदीप खोसला और नोरा फतेही नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'कमरे के सबसे हॉट लोग और मैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/3c33779ba010b29d291566b10c9b1924135b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पार्टी में नोरा फतेही भी पहुंची थी. स्वरा ने उनके साथ भी एक पोज़ दिया. इस फोटो में उनके साथ संदीप खोसला और नोरा फतेही नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'कमरे के सबसे हॉट लोग और मैं'
4/6
![तीसरी फोटो में वो सोनम कपूर के साथ दिखाई दीं. सोनम यहां ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही थीं. इस फोटो के साथ उन्होंने दिल का इमोजी कैप्शन में दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/fb35e218d9e970ae8cfa81199b87d6c1f38d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरी फोटो में वो सोनम कपूर के साथ दिखाई दीं. सोनम यहां ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही थीं. इस फोटो के साथ उन्होंने दिल का इमोजी कैप्शन में दिया.
5/6
![रिया कपूर के साथ स्वरा की ये फोटो भी काफी अच्छी लग रही हैं. फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने यहां काफी इंजॉय किया होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/9bfc4a3c28ce4869b85d774a4d8d981ab404b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिया कपूर के साथ स्वरा की ये फोटो भी काफी अच्छी लग रही हैं. फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने यहां काफी इंजॉय किया होगा
6/6
![और इस तस्वीर में नई दुल्हन रिया कपूर चिल करती दिख रही है. शायद वो पार्टी में चल रहे किसी म्यूजिक की धुन पर थिरक रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/4f97c88520c40b8727af273dca567e918de19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
और इस तस्वीर में नई दुल्हन रिया कपूर चिल करती दिख रही है. शायद वो पार्टी में चल रहे किसी म्यूजिक की धुन पर थिरक रही है.
Published at : 01 Sep 2021 01:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)