एक्सप्लोरर
सिर पर मटकी लिए ‘नए-पुराने’ घर में शिफ्ट हुई Swara Bhasker, तस्वीरें शेयर कर लिखा – देवताओं ने मंजूरी दे दी है
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/4205a1db33c000885a767a48d9f2b112_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा भास्कर
1/6
![एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पुराने घर जोकि उन्होंने नया तैयार करवाया है उसमें गृहप्रवेश किया है. करीब 2.5 साल स्वरा अपने घर में वापस शिफ्ट हो पाई है. स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ अपने नए घर में गृह प्रवेश की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो एकदम ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/14ed82a5c6b5a72d8660ff0d274b19437586f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पुराने घर जोकि उन्होंने नया तैयार करवाया है उसमें गृहप्रवेश किया है. करीब 2.5 साल स्वरा अपने घर में वापस शिफ्ट हो पाई है. स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ अपने नए घर में गृह प्रवेश की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो एकदम ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं.
2/6
![इन तस्वीरों में स्वरा एख बहुत ही सिंपल सी साड़ी पहने हुए पूजा करते नजर आ रही हैं. तस्वीरों में वो पंडित के बताए अनुसार पूजा करते दिख रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/393e163ac354e15f53bddfb964859afb25421.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों में स्वरा एख बहुत ही सिंपल सी साड़ी पहने हुए पूजा करते नजर आ रही हैं. तस्वीरों में वो पंडित के बताए अनुसार पूजा करते दिख रही हैं.
3/6
![गृह प्रवेश की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/b75d8aeffc760217b909907535990bc987d6b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गृह प्रवेश की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, "देवताओं ने मंजूरी दे दी है, #गृह प्रवेश".
4/6
![वहीं एक और तस्वीर में स्वरा भास्कर मस्ती के मूड में दिख रही थीं. इसमें उन्होंने सिर पर मिट्टी का घड़ा रखा हुआ हैं. और कैमरे को देखते हुए वो फनी पोज कर रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, पवित्र महसूस कर रही हूं. #](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/326c58ec9ef733fef8997db88c224446a04a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक और तस्वीर में स्वरा भास्कर मस्ती के मूड में दिख रही थीं. इसमें उन्होंने सिर पर मिट्टी का घड़ा रखा हुआ हैं. और कैमरे को देखते हुए वो फनी पोज कर रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, पवित्र महसूस कर रही हूं. #"नया पुराना घर" और "नई शुरुआत".
5/6
![स्वरा की इन तस्वीरों पर फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स भी उन्हें नई शुरुआत की बधाई देते हुए नजर आए. सिंगगर हर्षदीप कौर ने लिखा, बधाई हो स्वरा. एक्ट्रेस रुचिका कपूर शेख ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/2241e08b987f3d983bbafd6cf5ac5c006bb8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा की इन तस्वीरों पर फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स भी उन्हें नई शुरुआत की बधाई देते हुए नजर आए. सिंगगर हर्षदीप कौर ने लिखा, बधाई हो स्वरा. एक्ट्रेस रुचिका कपूर शेख ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं.
6/6
![स्वरा की इन तस्वीरों पर फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स भी उन्हें नई शुरुआत की बधाई देते हुए नजर आए. सिंगगर हर्षदीप कौर ने लिखा, बधाई हो स्वरा. एक्ट्रेस रुचिका कपूर शेख ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/a4cf53e8c2440e6dfa630d81e7553a8762ad8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा की इन तस्वीरों पर फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स भी उन्हें नई शुरुआत की बधाई देते हुए नजर आए. सिंगगर हर्षदीप कौर ने लिखा, बधाई हो स्वरा. एक्ट्रेस रुचिका कपूर शेख ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं.
Published at : 27 Aug 2021 10:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion