Taali: बेटियों के साथ मुंबई के इस आलीशान घर में रहती हैं ‘ताली’ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, यहां देखिए लिविंग से बेडरूम तक की तस्वीरें
बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने दोनों बेटियां अलीशा और रेने के साथ मुंबई के एक लग्जरी हाउस में रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने अपने इस घर को बेहद यूनिक तरीके से डेकोरेट किया हुआ है. घर को क्लासी लुक देने के लिए सुष्मिता ने घर की दीवारों को ज्यादातर व्हाइट और लाइट ब्राउन कलर से पेंट करवाया हुआ है.
एक्ट्रेस के घर का लिविंग एरिया बहुत ही ज्यादा बड़ा है. जहां पर लाइट ब्राउन लेदर सोफे रखे गए है. इसके आगे एक फेदर का कार्पेट भी लगा हुआ है. जिसपर एक्ट्रेस अपनी बेटियों के साथ बैठी है.
ये घऱ में सुष्मिता सेन का बेडरूम है. यहां की दीवारे भी व्हाइट कलर से सजाई गई है. रूम में एक किंग साइज बेड है. जिसके पास एक लैंप भी लगा हुआ है. ये तस्वीरें एक्ट्रेस के बर्थडे की है.
सुष्मिता के घर में आपको वुडन वर्क का काम भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा घर की दीवारों को महंगी पेंटिंग्स से भी सजाया गया है.
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि सुष्मिता फिटनेस फ्रीक है. इसलिए उन्होंने घर के एक हिस्से में जिम भी बनाया हुआ है. जहां घंटो वर्कआउट करती हैं.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस घर के दूसरे कोने में वर्कआउट कर रही हैं और उनकी बेटियां कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. बात करें 'ताली' वे सीरीज की तो ये 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -