Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिग्नल पर भीख मांगती थीं Gauri Sawant, सेक्शुएलिटी पर हंसते थे डॉक्टर...ऐसा है इस ट्रांसजेंडर का स्ट्रगल
फिल्में सुष्मिता सेन लीड रोल में नज़र आएंगे जो गौरी सावंत बनी हैं. इस फिल्म के जरिए गौरी की जिदंगी के उन तमाम दर्दभरे पहलुओं को छूआ जाएगा जो गौरी ने किन्नर होने के चलते झेले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी जिंदगी में मिले जख्मों के बारे में गौरी हमेशा खुलकर बात करती हैं. एक लड़का किस तरह एक ट्रांसजेंडर बन गया ये
TEDxYouth में स्पीच देते हुए गौरी ने एक बार बताया था कि वो सिग्नल पर भीख तक मांग चुकी हैं. बचपन में जब उनके पिता ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया तो गौरी किन्नरो के पास चली गईं. वहां एक किन्नर ने उन्हें विग पहनाकर, पुरानी साड़ी पहनाकर सिग्नल पर खड़ा कर दिया.
गौरी ने कहा 'मैं बहुत काली कलूटी हुआ करती थी शरीर भी मर्दाना था...अब सर्जरी के बाद थोड़ी ठीक दिखने लगी हूं.मेरे सामने से गाड़ियां निकल रही थीं और शख्स फटा हुआ 5 का नोट देकर चला तब मुझे एहसास हुआ कि मैं भीख तक नहीं मांग सकती.'
'इसके बाद मुझे गुरू जी ने कहा कि मैं वापस चली जाऊं. मेरी बहन मुझे वापस ढूंढकर ले भी गई लेकिन मुझसे कोई वहां बात नहीं करता था तो मैं फिर से भाग आई...यहां इनके साथ मैं खुश थी. फिर गुरू जी के कहने पर मैंने NGO में काम किया, सेक्स वर्कर के साथ काम किया.'
'सेक्स वर्कर के साथ काम करने के दौरान मुझे पता चला कि डॉक्टर्स तक हमें हाथ नहीं लगाते. कुत्ते को टीकाकरण करवाने के लिए लोग रिक्शा में लेकर जाते हैं लेकिन अगर हम सरकारी अस्पताल में चले जाएं तो डॉक्टर्स हमें सवाल करते हैं कि मेल मैं जाएंगे या फीमेल में...और ये कहकर वो हंसते थे.'
इन सारी परेशानियों को झेलकर गौरी ने साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया और बेटी को गोद लेने से लेकर तमाम मुद्दों की लड़ाई लड़ी. जिसके बाद कोर्ट ने इन्हें ट्रांसजेंडर का दर्जा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -