Lakme Fashion Week 2021: साड़ी पहने रैम्प पर उतरी तापसी पन्नू, ड्रेस और हेयरस्टाइल के हो रहे खूब चर्चे
Lakme Fashion Week का हर साल की तरह इस साल भी काफी ग्रैंड आयोजन हुआ और इसमें तमाम सेलेब्स फैशन डिजाइनर्स के कॉस्ट्यूम्स को प्रेजेंट करने के लिए रैम्प पर दिखाई दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में लैक्मे फेशन वीक 2021 के दूसरे दिन अभिनेत्री तापसी पन्नू रैम्प पर जलवे बिखेरती दिखाई दीं.
तापसी के लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का ये ट्रेडिशनल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
तापसी इस दौरान फैशन डिजाइनर गौरांग और उनके ब्रांड के रैम्प पर उतरी.
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दौरान तापसी ने बेहद शानदार प्रेजेंटेशन दिया.
सिल्क साड़ी पहने और कर्ली बालों में गजरा लगाए तापसी के इस लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं.
करवाचौथ से लेकर दीपावली सभी त्यौहार आने को हैं, ऐसे में तापसी का ये ट्रेडिशनल लुक इंस्पायर करने में महिलाओं की खूब मदद कर सकता है.
तासपी ने अपनी स्माइल और खबसूरत अंदाज से इस लुक को और ज्यादा स्पेशल बना दिया.
इस साड़ी को तापसी ने फुल स्लिव्स ब्लाउ के साथ टिम अप किया था.
image 10
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -