Taapsee Pannu Birthday: 'चश्मे बद्दूर' से लेकर 'थप्पड़' तक तापसी ने दिखाया अपनी एक्टिंग का दम
बी-टाउन की खूबसूरत और अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली तापसी पन्नू आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अली ज़फ़र के साथ बॉलीवुड 'चश्मे बद्दूर' में डेब्यू किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद वह अभिनय की दुनिया में आ गईं. अभिनय से पहले, तापसी ने कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है. तापसी ने फैमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता, पेंटालून्स मिस फैमिना फ्रेंच फेस, साफी फैमिना मिस ब्यूटिफुल स्किन में भाग लिया.
उन्होंने एक गरीब मेधावी छात्रा को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए आईफोन गिफ्ट किया है, क्योंकि उस छात्रा के पिता के पास अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए सक्षम संसाधन नहीं थे.
तापसी का जन्म 1 अगस्त 1987 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम फिल्मों में काम किया है. वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
तापसी अपने अभिनय के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. वह अपने बेबाक बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वह अपनी एक्टिविटी के जरिए भी सुर्खियों में थी.
तापसी ने अभिनय से पहले मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. वह पहली बार एक मॉडल के तौर पर लोगों के दिलों में राज किया.
तापसी ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें से कई ऐसी फिल्में थीं, जो लंबे समय तक सुर्खियों में रहीं. वह आखिरी बार फिल्म 'थप्पड़' में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके अभिनय को जमकर पसंद किया गया था.
तापसी पन्नू ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, आपने अभिनेत्री की 'पिंक' तो देखी ही होगी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -