तापसी पन्नू ने पति मैथियास बो संग पेरिस में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, येलो साड़ी में मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
तापसी, इन दिनों पेरिस में हैं. यहां वे अपने पति और फॉर्मर ओलंपिक पदक विजेता मैथियास बो को सपोर्ट करने के लिए 2024 ओलंपिक खेलों को अटेंड करने में भी बिजी हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने कल अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में बर्थडे गर्ल को फंकी कैट और फ्लोरल मोटिफ्स के साथ एक येलो साड़ी पहने देखा जा सकता है. उन्होंने अपने ड्रेप को डेनिम शर्ट के साथ पेयर करके मॉडर्न टच दिया है,
एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को ऑक्सीडाइज़्ड नेकपीस, स्टाइलिश सन ग्लासेस, और एक हाथ में ग्रे चूड़ियों का ढेर, एक लग्जरी स्लिंग बैग और ब्लैक हील्ड बूट्स के साथ कंप्लीट किया है. उन्होंने अपने मेकअप को काफी लाइट रखा और बालों को दो मैसी साइड बन्स में स्टाइल करके अपना लुक कंप्लीट किया.
तस्वीरों में ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ एक्ट्रेस शहर की सड़कों पर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में तापसी किसी स्टेशन पर दिख रही हैं और फिल एंजॉय मूड में लग रही हैं.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस धूप से बचने के लिए अपने चेहरे को अपनी साड़ी के पल्लू से ढक्के फनी अंदाज में दिख रही हैं.
उन्होंने टेस्टी चॉकलेट केक की तस्वीर भी पोस्ट की है. जिसके साथ एक गुलाब के फूल का बुके और एक ऑरेंज रोज का बुके भी रखा हुआ है साथ ही पेपर पर तापसी की बर्थ डेट और वे कितने साल की हो गई हैं ये भी लिखा है. तापसी की लेटेस्ट पोस्ट से पता चलता है कि अभिनेत्री पेरिस में अपनी लाइफ का सबसे अच्छा टाइम बिता रही है.
पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “हम्फ.. आज वह दिन था जब मुझे खुद को याद दिलाना था कि स्पोर्ट्स ने मुझे लाइफ में क्या सिखाया है. हार कितनी भी निराशाजनक क्यों न हो, अपने आप को संभालें और अगले दिन दिखाएं क्योंकि आप तब असफल नहीं होते जब आप हारते हैं, आप तब असफल होते हैं जब आप हार मान लेते हैं, बीते सालों और आने वाले सालों तक इसी तर्क के अनुसार जीया, कभी भी अपने आप से हार नहीं मानी. LeoWoman इस तरह हमारी उम्र भी अच्छी होती है रानी इन पेरिस, बर्थडे इन पेरिस.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -