एक्सप्लोरर
9 फ्लॉप फिल्में फिर भी करोड़ों में फीस, हर महीने डाइट पर ही लाखों खर्च कर देती है शाहरुख खान की ये हिरोइन
इस हसीना ने शाहरुख संग भी सुपरहिट फिल्म में काम किया है लेकिन ये कभी भी सोलो हिट नहीं दे पाईं बावजूद इसके ये करोड़ों में फीस वसूलती हैं और आलीशान लाइफ जीती हैं.
![इस हसीना ने शाहरुख संग भी सुपरहिट फिल्म में काम किया है लेकिन ये कभी भी सोलो हिट नहीं दे पाईं बावजूद इसके ये करोड़ों में फीस वसूलती हैं और आलीशान लाइफ जीती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/cf06c84a926f32e9ae3b3772c82b8b421726114447687209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने आउटसाइडर होते हुए भी फिल्मों में खूब नाम कमाया. शाहरुख खान, से लेकर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन तक इस लिस्ट में शामिल हैं. इन सभी सितारों ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले खूब स्ट्रगल किया और आज ये किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज ये सभी सितारे एक शानदार लाइफ जी रहे हैं. आज हम यहां ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो आउटसाइडर हैं. इन्होंने साउथ की फिल्मों से साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्में की. हालांकि अपने 11 सालों के करियर मे ये एक भी सोलो हिट नहीं दे पाई लेकिन फिर भी ये हसीना खूब स्टारडम एंजॉय करती हैं.
1/9
![हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि तापसी पन्नू हैं. तापसी ने साउथ से लेकर बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/f374b1226f028fa2352fda7228c89b4f803e8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि तापसी पन्नू हैं. तापसी ने साउथ से लेकर बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है.
2/9
![तापसी पन्नू ने अपनी स्कूली एजुकेशन अशोक विहार के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से की और गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हरि नगर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. मॉडलिंग में आने से पहले वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/eaf9ccf5ba46c07d2fef075dfb934323fb712.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तापसी पन्नू ने अपनी स्कूली एजुकेशन अशोक विहार के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से की और गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हरि नगर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. मॉडलिंग में आने से पहले वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं.
3/9
![मॉडलिंग के दिनों में, तापसी पन्नू ने रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम 93.5, यूनिस्टाइल इमेज, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून, पीवीआर सिनेमाज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसे ब्रांड्स के लिए एड किए. हालांकि एक समय के बाद, वे मॉडलिंग से बोर हो गईं और फिर उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/9344cd9810f978c34c4c43e867c6ca48c34ba.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मॉडलिंग के दिनों में, तापसी पन्नू ने रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम 93.5, यूनिस्टाइल इमेज, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून, पीवीआर सिनेमाज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसे ब्रांड्स के लिए एड किए. हालांकि एक समय के बाद, वे मॉडलिंग से बोर हो गईं और फिर उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया.
4/9
![इसके बाद तापसी ने साउथ की फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने के.राघवेंद्र राव की तेलुगु रोमांटिक म्यूजिकल झुम्मंडी नादम से साउथ में डेब्यू किया था. फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस को तीन ऑफर मिल गए थे. उनकी अगली फिल्म आडुकलम ने तमिल सिनेमा में उनकी शुरुआत की. फिल्म में उनकी एक्टिंग की क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी खूब सराहना की. हालाँकि, उनकी अगली कुछ फ़िल्में, मिस्टर परफेक्ट, वीरा, मोगुडु, वंदन वेंद्रन, गुंडेलो गोदारी और शैडो सहित अन्य फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं और उन्हें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/a491181305ee9ab5936a226118d3da0c95d1e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद तापसी ने साउथ की फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने के.राघवेंद्र राव की तेलुगु रोमांटिक म्यूजिकल झुम्मंडी नादम से साउथ में डेब्यू किया था. फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस को तीन ऑफर मिल गए थे. उनकी अगली फिल्म आडुकलम ने तमिल सिनेमा में उनकी शुरुआत की. फिल्म में उनकी एक्टिंग की क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी खूब सराहना की. हालाँकि, उनकी अगली कुछ फ़िल्में, मिस्टर परफेक्ट, वीरा, मोगुडु, वंदन वेंद्रन, गुंडेलो गोदारी और शैडो सहित अन्य फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं और उन्हें "अनलकी चार्म" का टैग भी दे दिया गया था.
5/9
![इसके बाद तापसी ने बॉलीवुड का रुख कर लिया और डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. हालांकि इस फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/b17327fdf4837040508f59ab3f3c16d3d6bdb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद तापसी ने बॉलीवुड का रुख कर लिया और डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. हालांकि इस फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
6/9
![इसके बाद अभिनेत्री ने ‘जुड़वा 2’, ‘डंकी’, ‘बेबी’, ‘पिंक’, ‘बदला’ सहित कई फिल्में की. हालांकि, बॉलीवुड में अपने 11 साल के करियर में एक्ट्रेस ने कुल 9 फिल्में दी हैं और वे कोई सोलो हिट नहीं दे पाई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/d1f7ca375ef926a01463631b5cf78ed6615f1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद अभिनेत्री ने ‘जुड़वा 2’, ‘डंकी’, ‘बेबी’, ‘पिंक’, ‘बदला’ सहित कई फिल्में की. हालांकि, बॉलीवुड में अपने 11 साल के करियर में एक्ट्रेस ने कुल 9 फिल्में दी हैं और वे कोई सोलो हिट नहीं दे पाई हैं.
7/9
![कोई सोलो हिट ना दे पाने के बावजूद तापसी को एक स्टार कहा जाता है और वह करोडों में फीस चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस ने कथित तौर पर शाहरुख खान के साथ डंकी में अपनी भूमिका के लिए 11 करोड़ रुपये फीस वसूल की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/0e688d351ac9e80b7cbbeffde4c9d1180ccac.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोई सोलो हिट ना दे पाने के बावजूद तापसी को एक स्टार कहा जाता है और वह करोडों में फीस चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस ने कथित तौर पर शाहरुख खान के साथ डंकी में अपनी भूमिका के लिए 11 करोड़ रुपये फीस वसूल की थी.
8/9
![वहीं तापसी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपनी डाइट पर हर महीने 1 लाख रुपये खर्च करती हैं. उन्होंने लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/988fbb4ac70c5aca3c9072c905eaea293f757.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं तापसी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपनी डाइट पर हर महीने 1 लाख रुपये खर्च करती हैं. उन्होंने लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, "हर फिल्म के साथ मेरी डाइट बदलती है - यह इस पर डिपेंड करता है कि मैं कौन सी फिल्म कर रही हूं, और मैं अपनी लाइफ में कहां हूं. हर चार या पांच साल के बाद, आपकी बॉडी में भी चेंज होता है जैसे मेटाबॉलिज्म. इस प्रोफेशन में, हममें से ज्यादातर को एक प्रोफेशनल एडवाइज की जरूरत होती है कि हमारे लिए कौन सा खाना सबसे अच्छा है, हम किस शहर या देश में हैं और लोकल प्रोड्यूस के आधार पर, हमें बताया जाता है कि हमें क्या खाना चाहिए एक डाइट प्लान क्रिएट करने में बहुत सारी डिटेलिंग लगती है. ये एकमात्र इनवेस्टमेंट है जिसकी मेरे प्रोफेशन में जररूत है और ये लगभग 1 लाख प्रति महीना है.''
9/9
![बता दें कि एक्ट्रेस 10 करोड़ रुपये के घर में रहती हैं और उन्होंने इसी साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से सीक्रेट शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/2d6db026667ad9f198819740c0c80f0000084.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि एक्ट्रेस 10 करोड़ रुपये के घर में रहती हैं और उन्होंने इसी साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से सीक्रेट शादी की थी.
Published at : 12 Sep 2024 10:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)