एक्सप्लोरर
सुख-सुविधाओं में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देता है ‘तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ का ये आलीशान घर, यहां देखें मुनमुन दत्ता के घर की इनसाइड तस्वीरें
Munmun Dutta House:'तारक मेहता" फेम ग्लैमरस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता पिछले कई दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन यहां हम आपको एक्ट्रेस के अलीशान घर का टूर देने जा रहे हैं.
![Munmun Dutta House:'तारक मेहता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/d154bc68c6fc518fa3bd949af503098c1710489072012276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मुनमुन दत्ता बबीता जी का किरदार निभाती हैं. जो फैंस को बेहद पसंद हैं. बात करें एक्ट्रेस के घर की तो वो मुंबई के पॉश एरिया के लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हैं. जिसकी तस्वीरें वो अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
1/7
![मुनमुन दत्ता ने अपने पूरे घर में व्हाइट पेंट करवाया हुआ है. जो घर को एलीगेंट लुक दे रहा है. ये घर की मेन एंट्रेंस हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/0dcd9ad3b01231a3c83eaf315fedb63e812fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुनमुन दत्ता ने अपने पूरे घर में व्हाइट पेंट करवाया हुआ है. जो घर को एलीगेंट लुक दे रहा है. ये घर की मेन एंट्रेंस हैं.
2/7
![मुनमुन के घर में मार्बल फ्लोरिंग की गई है. साथ ही दरवाजों और अलमारियों को ब्राउन कलर दिया गया है. जिससे घर खूबसूरत दिखे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/624f1e0b2cc1a7497866203af31c5b0d42747.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुनमुन के घर में मार्बल फ्लोरिंग की गई है. साथ ही दरवाजों और अलमारियों को ब्राउन कलर दिया गया है. जिससे घर खूबसूरत दिखे.
3/7
![ये एक्ट्रेस के घर का छोटा सा और खूबसूरत डायनिंग एरिया है. जहां पर वो अक्सर अपना फेवरेट कोरियन फूड एंजॉय करती दिखाई देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/4bef07cdf13e83de31ac8a41785404a4495ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये एक्ट्रेस के घर का छोटा सा और खूबसूरत डायनिंग एरिया है. जहां पर वो अक्सर अपना फेवरेट कोरियन फूड एंजॉय करती दिखाई देती हैं.
4/7
![एक्ट्रेस के घर का लिविंग रूम भी काफी स्पेशियस है. जहां पर सूरज की रोशनी आने के लिए ग्लासी विंडो का यूज किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/2a0bb3a1bce1e86219051756c7407fac2c0b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस के घर का लिविंग रूम भी काफी स्पेशियस है. जहां पर सूरज की रोशनी आने के लिए ग्लासी विंडो का यूज किया गया है.
5/7
![ये मुनमुन का कोजी सा बेडरूम है. यहां की दीवारों को भी व्हाइट टाइल से डेकोरेट किया गया है. साथ ही कुछ शोपीस भी रखे गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/f5fd8e978fe2d107779f572a89d0c7de32d9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये मुनमुन का कोजी सा बेडरूम है. यहां की दीवारों को भी व्हाइट टाइल से डेकोरेट किया गया है. साथ ही कुछ शोपीस भी रखे गए हैं.
6/7
![वहीं मुनमुन के घर की बालकनी भी काफी बड़ी है. जहां पर एक्ट्रेस ने एक झूला भी लगाया हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/b30e1d60c5f5f9683e586428ed9d294a2a261.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं मुनमुन के घर की बालकनी भी काफी बड़ी है. जहां पर एक्ट्रेस ने एक झूला भी लगाया हुआ है.
7/7
![बता दें कि मुनमुन दत्ता अपनी एक्टिंग से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में खबर सामने आई थी कि उन्होंने ‘तारक मेहता’ में पहले टप्पू का रोल निभाने वाले राज से सगाई कर ली है. लेकिन इन खबरों को अब एक्ट्रेस ने फर्जी और बकवास बताया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/aff486432d20295c59f093435ca4fd26cfd3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मुनमुन दत्ता अपनी एक्टिंग से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में खबर सामने आई थी कि उन्होंने ‘तारक मेहता’ में पहले टप्पू का रोल निभाने वाले राज से सगाई कर ली है. लेकिन इन खबरों को अब एक्ट्रेस ने फर्जी और बकवास बताया है.
Published at : 15 Mar 2024 07:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)