Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन 5 एक्टर्स ने ठुकरा दिया था रोल, तब जाकर Dilip Joshi बने थे जेठालाल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फेमस कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज घर-घर में पॉपुलर है. यह टीवी सीरियल साल 2008 से लगातार लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस टीवी सीरियल में जेठालाल का एपिक किरदार एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने निभाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आप जानते हैं कि इस एपिक किरदार के लिए दिलीप मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जी हां, मेकर्स ने दिलीप जोशी से पहले कई एक्टर्स को जेठालाल का रोल ऑफर किया था, लेकिन इन सभी ने इस रोल को करने से मना कर दिया था. आइए जानते हैं दिलीप से पहले यह किरदार किन-किन एक्टर्स को ऑफर किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को जेठालाल के किरदार के लिए अप्रोच किया था. हालांकि, राजपाल छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) को भी जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया था. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कीकू ने यह कहते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया था कि वे स्टैंडअप कॉमेडी में ही खुश हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर और कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) को भी जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया था. हालांकि, बिजी शेड्यूल के चलते अली यह रोल नहीं निभा सके थे.
एक्टर, कॉमेडियन अहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) को भी ‘जेठालाल’ का किरदार ऑफर किया गया था. हालांकि अहसान ने इस रोल को निभाने से मना कर दिया था. उनके मना करने का कारण साफ नहीं हो पाया.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में दरोगा हप्पू सिंह के किरदार में नज़र आने वाले योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को भी जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया था. लेकिन बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए योगेश ने रोल करने से इनकार कर दिया था.
बात करें दिलीप जोशी की तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले उनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा था और वो बेरोजगार बैठे थे. उन्होंने जेठालाल के रोल को करने के लिए हामी भरी और फिर दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -