तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज रह चुकी हैं मशहूर अदाकारा, लेकिन अब बिता रही हैं गुमनामी में अपनी जिंदगी
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मानी जाने वाली तब्बू की अदाकारी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. साथ ही कुछ वक्त पहले भूल भुलैया 2 में उन्हें देखा गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने डबल रोल निभाया और लोगों को भी काफी ज्यादा इंटरटेन किया. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन आपको बता दें कि उनकी बड़ी बहन फराह नाज़ इन दिनों काफी मुसीबतें झेलती हुई नजर आ रही है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि फराह ने करीबन 20 साल तक फिल्मों में काम किया था और अचानक से ही वह एकदम से इंडस्ट्री से गायब हो गई थी. (Photo- Instagram)
नसीब अपना अपना और इमानदार के साथ-साथ घर घर की कहानी जैसी मशहूर फिल्मों में फराह नाज को देखा गया था. लेकिन आपको बता दें कि इन फिल्मों से एक्ट्रेस को कुछ खास पापुलैरिटी हासिल नहीं हो पाई. (Photo- Instagram)
लेकिन उसके कुछ वक्त के बाद में फराह नाज़ ने 1996 में अपने परिवार की बात ना सुनते हुए बिंदु दारा सिंह से ब्याह रचा लिया. शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों में लड़ाई झगड़े शुरू हुए और 2002 में दोनों अलग हो गए. (Photo- Instagram)
फराह और बिंदु का जब तलाक हुआ था तो उनके बेटे रंधावा सिर्फ और सिर्फ 5 साल के थे. लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस ने तलाक लिया वैसे ही उनके जीवन में सुमित सहगल आ गए थे और 2003 में दोनों ने शादी रचा ली थी. (Photo- Instagram)
लेकिन आपको बता दें कि साल 2005 के बाद में फराह को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया और उनकी आखिरी फिल्म शिखर नामक थी. इतना ही नहीं भले ही एक्ट्रेस की बहन तब्बू इन दिनों ग्लैमर की दुनिया में धूम मचा रही है मगर वह अपने शादीशुदा जीवन मे वक़्त बिता रही हैं. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -