Year Ender 2024: शाहरुख खान या अल्लू अर्जुन ने नहीं, इस बॉलीवुड हसीना ने किया हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2024 खास रहा. इस साल भारतीय सिनेमा ने कई रिकॉर्ड ब्रेकर फिल्में दर्शकों को दीं. बॉलीवुड में स्त्री 2 जैसी कम बजट में बनी ब्लॉकबस्टर आई तो तेलुगु सिनेमा ने ऐसी फिल्म दे दी जिसने इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप वाली जगह पर अपना कब्जा कर लिया. पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ और इंडिया में करीब 1000 करोड़ की कमाई कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस साल कई बड़े चेहरों की सालभर बात हुई. अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रजनीकांत से लेकर रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन हमेशा सुर्खियों में रहे. लेकिन इन मसालेदार सुर्खियों से दूर बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस चुपचाप कुछ ऐसा कर गई जिसे अब तक कोई इंडियन एक्ट्रेस या एक्टर नहीं कर पाया.
हम बात कर रहे हैं 53 साल की एक्ट्रेस तब्बू की. तब्बू ने इस साल करीना, कृति सेनन स्टारर क्रू में अहम रोल निभाया. फिल्म ने ठीकठाक कमाई भी कर ली. अजय देवगन के साथ औरों में कहा दम था भी आई, लेकिन ये फ्लॉप रही. क्रू में सबसे ज्यादा बात करीना कपूर की हुई तो दूसरी फिल्म फ्लॉप रही, इस वजह से इस फिल्म को लेकर भी ज्यादा बात नहीं हुई. हालांकि, तब्बू तो तब्बू हैं. साल की शुरुआत में किसी को भी नहीं पता था कि वो साल जाते-जाते क्या करने वाली हैं. उन्होंने कुछ इस तरह से वापसी की जैसे कोई बड़ा स्टार 90s में पर्दे पर आते ही तालियां बजाने पर मजबूर कर देता था.
जी हां तब्बू ने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर हॉलीवुड का रुख किया. तब्बू 6 एपीसोड की सीरीज ड्यून प्रोफेसी के पांचवें एपीसोड में दिखीं और उनकी एंट्री भी ग्रैंड रही. उनके आते ही भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर सी दौड़ गई.
बता दें कि ये कहानी उसी कहानी के पहले की कहानी है जिस पर इसी साल ड्यून 2 आई थी. कमाल के स्क्रीनप्ले, कहानी और डायरेक्शन से सजी इस फिल्म को करीब 190 मिलियन डॉलर में बनाया गया था. और फिल्म ने दुनियाभर में 714.4 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाली. फिल्म की तारीफ करने वालों में अवतार के डायरेक्टर जेम्स कैमरून जैसी शख्सियत भी शामिल थी. अब उसी लार्जर दैन लाइफ कहानी का हिस्सा बनकर तब्बू ने दुनियाभर में सिस्टर फ्रांचेस्का के तौर पर अपनी पहचान बनाई है.
ऐसा नहीं है कि तब्बू ने पहले कभी हॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं किया. नेमसेक और लाइफ ऑफ पाई जैसी फिल्मों में वो पहले ही अपनी अभिनय क्षमता दिखा चुकी हैं. लाइफ ऑफ पाई के डायरेक्टर आंग ली ने तो उनकी तारीफ में उन्हें वर्ल्ड सिनेमा की निधि तक बताया था.
6 एपिसोड की इस सीरीज के बजट के बारे में कुछ खास तो नहीं पता, लेकिन ये अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि जब 3 घंटे की इसी तरह की कहानी पर बनी फिल्म ड्यून 2 पर 190 मिलियन डॉलर यानी करीब 1600 करोड़ लग सकते हैं, तो बिल्कुल वैसा ही संसार रचकर दिखाने में करीब 6 घंटे की सीरीज में कितना पैसा लगा होगा. साफ है कि जहां पुष्पा 2 जैसी फिल्मों के 1500 करोड़ कमाने में इतनी बात हो रही है, वहीं तब्बू ने इससे ज्यादा बजट की सीरीज में अहम रोल निभाकर चुपचाप एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह और मजबूत कर ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -