एक्सप्लोरर
पिता थे पाकिस्तानी एक्टर, बेटी ने बॉलीवुड मे कमाया खूब नाम, दिल टूटा तो नहीं की शादी, 52 की उम्र में हैं कुंवारी
इस एक्ट्रेस की गिनती बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में होती है. इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. इस एक्ट्रेस के पिता पाकिस्तानी थे.
![इस एक्ट्रेस की गिनती बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में होती है. इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. इस एक्ट्रेस के पिता पाकिस्तानी थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/c13e0d316435c548be3faa92e0c5fd131728367143055209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के कई सितारों का ताल्लुक पाकिस्तान से है. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगें जिनके पिता पाकिस्तानी थे और ये अभिनेत्री बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं.प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल इस अभिनेत्री को दिल टूटने का दर्द झेलना पड़ा है जिसके चलते इन्होंने कभी शादी नहीं की.
1/12
![हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं तबस्सुम फातिमा हाशमी उर्फ तबू हैं. तबू का जन्म 4 नवंबर 1971 को एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में जमाल अली हाशमी और रिज़वाना के घर हुआ था. जमाल पाकिस्तान में एक पॉपुलर अभिनेता थे और उन्होंने 1970 के दशक में कुछ अच्छी फिल्में की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/a78a60c19f074ec62fb640a688eb98ecea78c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं तबस्सुम फातिमा हाशमी उर्फ तबू हैं. तबू का जन्म 4 नवंबर 1971 को एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में जमाल अली हाशमी और रिज़वाना के घर हुआ था. जमाल पाकिस्तान में एक पॉपुलर अभिनेता थे और उन्होंने 1970 के दशक में कुछ अच्छी फिल्में की थीं.
2/12
![हालांकि, जमाल ने तबू और उनके परिवार को तब छोड़ दिया, जब वह सिर्फ तीन साल की थीं. तब्बू अपनी मां के साथ रहने के लिए वापस भारत आ गईं. तबू शबाना आज़मी, तन्वी आज़मी और बाबा आज़मी की भतीजी और अभिनेत्री फराह नाज़ की छोटी बहन हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/0991ed3996f50dfdd6eff83dad7d8d210f343.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, जमाल ने तबू और उनके परिवार को तब छोड़ दिया, जब वह सिर्फ तीन साल की थीं. तब्बू अपनी मां के साथ रहने के लिए वापस भारत आ गईं. तबू शबाना आज़मी, तन्वी आज़मी और बाबा आज़मी की भतीजी और अभिनेत्री फराह नाज़ की छोटी बहन हैं.
3/12
![तब्बू ने 11 साल की उम्र में बॉलीवुड में काम शुरू कर दिया था. बाद में उन्होंने देव आनंद की फिल्म हम नौजवान (1985) में उनकी बेटी की भूमिका निभाई थी. उस समय तब्बू 14 साल की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/e8109671cbfc18c5fafa2378ff20a9d4f4150.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तब्बू ने 11 साल की उम्र में बॉलीवुड में काम शुरू कर दिया था. बाद में उन्होंने देव आनंद की फिल्म हम नौजवान (1985) में उनकी बेटी की भूमिका निभाई थी. उस समय तब्बू 14 साल की थीं.
4/12
![तबू बड़ी हुईं तो बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने वेंकटेश के साथ तेलुगु रोमांटिक एक्शन फिल्म कुली नंबर 1 से अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद निर्माता बोनी कपूर ने संजय कपूर के साथ प्रेम फिल्म से तब्बू को बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला किया था. लेकिन इस प्रोजेक्ट में देरी हो गई थी और बतौर लीड हिरोइन तबू की की पहली बॉलीवुड फिल्म पहला पहला प्यार (1994) बन गई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/0049b44b9169ad534399057a7d29e30908738.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तबू बड़ी हुईं तो बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने वेंकटेश के साथ तेलुगु रोमांटिक एक्शन फिल्म कुली नंबर 1 से अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद निर्माता बोनी कपूर ने संजय कपूर के साथ प्रेम फिल्म से तब्बू को बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला किया था. लेकिन इस प्रोजेक्ट में देरी हो गई थी और बतौर लीड हिरोइन तबू की की पहली बॉलीवुड फिल्म पहला पहला प्यार (1994) बन गई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली
5/12
![तब्बू को 1994 में आई विजयपथ में अजय देवगन के साथ अभिनय करके पहचान मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/86c0813df20aab8079a990bb956c39d8f6921.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तब्बू को 1994 में आई विजयपथ में अजय देवगन के साथ अभिनय करके पहचान मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.
6/12
![तबू ने चांदनी बार, विरासत, दृश्यम, अंधाधुंन जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. एक्ट्रेस को दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. साल 1996 तबू के करियर के लिए काफी खास रहा था. दरअसल उस साल उनकी आठ फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें पाँच बॉलीवुड (जीत, साजन चले ससुराल, हिम्मत, तू चोर मैं सिपाही, माचिस) एक तमिल, एक तेलुगु और एक मलयालम फ़िल्म शामिल थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/0614af1275d7c22b248f18b867c49fddd544d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तबू ने चांदनी बार, विरासत, दृश्यम, अंधाधुंन जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. एक्ट्रेस को दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. साल 1996 तबू के करियर के लिए काफी खास रहा था. दरअसल उस साल उनकी आठ फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें पाँच बॉलीवुड (जीत, साजन चले ससुराल, हिम्मत, तू चोर मैं सिपाही, माचिस) एक तमिल, एक तेलुगु और एक मलयालम फ़िल्म शामिल थी.
7/12
![प्रोफेशनल लाइफ में तो तबू काफी सक्सेसफुल रही लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्टर को काफी दर्द भी मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/56c21ae991dd574c96fece7aa9c4d53cb7c07.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रोफेशनल लाइफ में तो तबू काफी सक्सेसफुल रही लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्टर को काफी दर्द भी मिला.
8/12
![तबू को पहले से शादीशुदा नागार्जुन से प्यार हो गया था. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/ab079b8e74cb64cea36042f23bf322f3ff981.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तबू को पहले से शादीशुदा नागार्जुन से प्यार हो गया था. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे.
9/12
![तबू तो एक्टर से शादी करना चाहती थीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागार्जुन ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने से साफ इंकार कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/439d8718b232804c478d188a3423dd17ad532.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तबू तो एक्टर से शादी करना चाहती थीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागार्जुन ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने से साफ इंकार कर दिया था.
10/12
![नागार्जुन के शादी करने से इंकार करने के बाद इनका रिश्ता टूट गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/e239afd8f1eb92719c43b6ea8f66675bdde74.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नागार्जुन के शादी करने से इंकार करने के बाद इनका रिश्ता टूट गया था.
11/12
![इसके बाद तबू ने कभी शादी नहीं की और 52 की उम्र में आज वो अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/c4575a5238f7cd7aa89402138781e77e50877.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद तबू ने कभी शादी नहीं की और 52 की उम्र में आज वो अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.
12/12
![वर्कफ्रंट की बात करें तो तबू को आखिरी बार 'औरों में कहा दम था' में देखा गया था. अब वह जल्द ही हॉलीवुड एक्शन फिल्म ड्यून: प्रोफेसी में नजर आएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/478915a5a74591e268f7bf221046aa0f24161.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो तबू को आखिरी बार 'औरों में कहा दम था' में देखा गया था. अब वह जल्द ही हॉलीवुड एक्शन फिल्म ड्यून: प्रोफेसी में नजर आएंगी.
Published at : 08 Oct 2024 11:29 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)