नाम हिंदू... लेकिन असल में मुस्लिम हैं ये एक्ट्रेस, धर्म को लेकर बेहद सख्त है मिजाज, रोजा रखती हैं, शराब को हाथ नहीं लगातीं
तबू बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. तबू ने अपने अब तक के करियर में कईं तरह के किरदार निभाए हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतबू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. वो मुसलमान है और अपने धर्म को लेकर काफी सख्त मिजाज भी हैं.
तबू हमेशा रोजा रखती हैं. वे कितनी भी बिजी क्यों ना हों या उनका कितना ही टाइट शेड्यूल हो वे रोजा कभी नहीं छोड़ती हैं.
यहां तक कि ट्रैवलिंग के दौरान भी वे रोजा रखने के दौरान सभी नियमों का पालन करती हैं और सूर्यास्त होने के बाद ही वो कुछ खाती हैं.
तबू अपने धर्म का पालन करने में इतनी पाबंद हैं कि इस दौरान वे शराब को हाथ भी नहीं लगाती हैं.
तब्बू ने इंडस्ट्री में तेलुगू फिल्म कुली नंबर 1 से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ वेंकटेश नजर आए थे. डेब्यू फिल्म के समय बहुत ही कम लोगों को उनके धर्म के बारे मेंजानते थे.
तबू ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने अजय देवगन, अमिताभ बच्चन के साथ कईं फिल्मों में काम किया है.
तबू ने 'विजयपथ', 'मकबूल', 'दृश्यम', 'गोलमाल अगेन', 'दे दे प्यार दे', 'भोला', 'दृश्यम 2' जैसी कईं ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. तबू अब 'द क्रू' में करीना कपूर और कृति सेनन संग स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -