Unmarried Bollywood Actresses: प्यार में टूटा दिल तो शादी से बना ली दूरी, आजीवन अनमैरिड रहीं ये एक्ट्रेसेस
परवीन बॉबी बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस थीं. उनका नाम महेश भट्ट कबीर बेदी और डैनी संग जुड़ा. तीन-तीन बार मुहब्बत हुई और तीनों ही बार परवीन का दिल टूटा. टूटे दिल के साथ वह आजीवन कुंवारी रहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतब्बू 50 साल से ज्यादा की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ रिलेशनशिप में थीं. उनसे ब्रेकअप के बाद तबू हमेशा अविवाहित ही रहीं.
सालों तक सिनेमा के पर्दे पर राज करने वालीं आशा पारेख भी टूटे दिल के साथ हमेशा सिंगल रहीं. दरअसल वह फिल्ममेकर नासिर हुसैन से प्यार करती थीं. अपनी बायोग्राफी में आशा पारेख ने बताया है कि वह नासिर हुसैन की ना हो सकीं इसीलिए कभी शादी ही नहीं की.
सुरैया अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर हैं. सुरैया देव आनंद से दिल लगा बैठी थीं. हालांकि देव आनंद संग उनका प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया था. देव आनंद से शादी नहीं होने के बाद सुरैया आजीवन अनमैरिड ही रहीं.
शमिता शेट्टी भी अभी तक अनमैरिड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मनोज वाजपेयी संग रिलेशनशिप में थीं. हालांकि मनोज पहले से शादीशुदा थे और वह शमिता शेट्टी से ब्याह नहीं कर सकते थे. इस कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद शमिता ने कभी शादी नहीं की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -