तो ये है तमन्ना भाटिया का ससुराल? Vijay Varma के घर के हर कमरे से दिखता है समंदर, देखें तस्वीरें
विजय वर्मा इन दिनों तमन्ना भाटिया संग रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं. ऐसे में क्या आप तमन्ना भाटिया का ससुराल देखना चाहेंगे? इन दिनों तमन्ना और विजय एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर विजय वर्मा की इंडस्ट्री में अच्छी शुरुआत हुई है. अपने करियर में कदम कदम पर वे कुछ नया कर रहे हैं अब विजय अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. ये है विजय के घर का मेन डोर. अंदर से दिखता है कुछ ऐसा.
ये है विजय का वो कोना जहां बैठ कर उन्हें सुकून मिलता है. विजय बताते हैं कि वे अक्सर इसी जगह पर आकर आराम से हाथ में कॉफी का मग लिए बैठते हैं और नेचर को निहारते हैं
इस सिटिंग के आगे विशाल समंदर है. जी हां, विजय के घर के सामने से सी व्यू है. इतना ही नहीं विजय बताते हैं कि घर के हर कमरे से यह सी व्यू नजर आता है. ऐसे में विजय खुद को काफी लकी मानते हैं कि मुंबई जैसी इतनी कंजस्टिट सिटी में उन्हें इतना हवादार और खूबसूरत घर मिला है.
विजय का ये घर रेंटेड अपार्टमेंट है. इससे पहले वे 14 घर चेंज कर चुके हैं. अब जाकर उन्हें ये घर खूब भाया.
विजय ने अपनी एक वॉल में शानदार पेंटिंग्स और आर्टवर्क फ्रेम रखे हैं जो कि उनके बरसों के कलेक्शन्स हैं.
विजय की एक वॉल पर काफी इंट्रस्टिंग फोटो लगी है, तस्वीर में विजय और आलिया भट्ट हैं. ये उनकी फिल्म डार्लिंग्स की शूटिंग के दौरान की तस्वीर है. वे बताते हैं कि उनकी मॉम ने जब उन्हें विजिट किया था तो पहले वे इस तस्वीर को देख चौक गई थीं कि 'तूने शादी कर ली'
विजय ने एक फ्रेम में इंडस्ट्री के पॉपुलर 'विजय' का कलेक्शन कुछ खास अंदाज में तैयार किया है.
ये है विजय का क्लॉजेट, जहां उनके ढेरों ब्रैंडेड शूज रखे गए हैं. एक्टर बताते हैं कि उन्हें जूतों का बड़ा शौक है. विजय की मॉम उनके घर के इस कॉर्नर को 'जूतों की दुकान' कहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -